Golden Temple: स्वर्ण मंदिर को मिला अनोखा गिफ्ट, कनाडा के NRI ने भेंट की सुनहरी नाव
Punjab News: अमृतसर के गोल्डन टेंपल (Golden Temple) से जुड़ी बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि कनाडा निवासी एनआरआई श्रद्धालु गुरजीत सिंह (Gurjit Singh) ने श्री हरिमंदिर साहिब के पवित्र सरोवर के जल की समय-समय पर सफाई करने के लिए सुनहरी रंग की नाव भेंट की। श्री हरिमंदिर साहब (Shri Harimandir Sahib) के ग्रंथी ज्ञानी केवल सिंह ने अरदास के बाद इस नाव को जयकारों की गूंज में संगत की मौजूदगी में इसे सरोवर में उतारा।
ये भी पढ़ेंः Punjab: बिजली बिल को लेकर मान सरकार ने लिया बड़ा फैसला, पढ़िए पूरी खबर

गोल्डन टेंपल (Golden Temple) को भेंट की गई इस नाव का लगभग करीब ढाई सौ से 300 किलोग्राम है। इस नाव पर सुनहरे रंग का पीतल लगा हुआ है। इसके साथ ही श्रद्धालु गुरजीत सिंह ने सुनहरे रंग की नाव के साथ चप्पू भी सफाई करने के लिए भेंट किया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाबी भाषा को लेकर मान सरकार का बड़ा कदम, जारी हुआ ये आदेश
पीतल से बनी है नाव
नाव की सेवा करवाने वाले श्रद्धालु परिवार के अन्य सदस्य मनदीप सिंह बटाला (Nadeep Singh Batala) ने जानकारी दी कि उनके कनाडा में रहते भाई गुरजीत सिंह और अन्य स्वजनों की इच्छा थी कि श्री हरिमंदिर साहिब के सरोवर में लकड़ी की जगह सुनहरे रंग की नाव होनी चाहिए। इसके लिए परिवार द्वारा श्रद्धा सहित एक पीतल की नाव बनवाई गई है। सुनहरी रंग की नाव का निर्माण अमृतसर के एक पिता-पुत्र की जोड़ी ने किया, जिसे पूरा करने में 18 महीने से अधिक का समय लगा। नाव में लकड़ी का फ्रेम है जो सुनहरी रंग की तांबे की चादरों से ढका हुआ है। यह भेंट बाबा दीप सिंह की जयंती पर दी गई, जो भक्ति और आस्था के प्रतीक हैं। इस मौके पर श्री हरिमंदिर साहब के अतिरिक्त मैनेजर राजेंद्र सिंह रूबी, माता मलकीत कौर इत्यादि भी मौजूद थे।


