UPPSC Job: हेल्थ विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 1.42 लाख मिलेगी सैलरी

Trending एजुकेशन

UPPSC Job: हेल्थ विभाग ( Health Department) में सरकारी नौकरी ( Government Job) पाना चाहते हैं तो इससे अच्छा मौका शायद ही आपको कभी मिले। दरअसल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( UPPSC) ने स्टाफ नर्स यूनानी के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू हो गई थी। जो भी कैंडिडेट अप्लाई करना चाहते हैं, वे 1 जनवरी से पहले पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल तकरीबन 27 पदों को भरा जाएगा। यदि आप भी इन पदों पर नौकरी पाने की तमाम कोशिशों में लगे हैं, तो यहीं से ज्यादा से ज्यादा जानकारी पा सकते हैं।

क्या है फॉर्म फिल करने के लिए आयुसीमा

कैंडिडेट जो भी इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं,उनकी उम्र 1 जुलाई 2023 तक 21 वर्ष से 40वर्ष के बीच होनी चाहिए।

भरे जा रहे पदों का विवरण

ये भर्ती अभियान 27 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जाएगा, जिसमें से 25 रिक्तियां स्टाफ नर्स यूनानी (महिला) के पद के लिए हैं और 2 रिक्तियां स्टाफ नर्स यूनानी ( पुरुष) के लिए है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Vidhan Sabha में जानिए ग्रेड 4 की कितनी है सैलरी, कैसे करें यहां अप्लाई

अप्लाई करने के लिए देना होगा ये अमाउंट

सामान्य/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणियों के कैंडिडेट्स को आवेदन के समय परीक्षा शुल्क के रूप में कुल 125 रूपये का कुल भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित वर्ग/ अनुसूचित जनजाति वर्ग और पूर्व सैनिक वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 65 रूपये है। बेंचमार्ग विकलांगता (पीडब्लूबीडी) कैटेगरी के उम्मीदवारों को कुल 25 रुपए का भुगतान करना होगा।

कैसे कर सकते हैं अप्लाई

सबसे पहले UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट में जाएं
फिर uppsc.nic.in पर जाएं
होमपेज पर स्टाफ नर्स यूनानी आवेदन लिंक पर क्लिक करें रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
फिर आवेदन फॉर्म भरें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें और प्रिंट आउट निकालना न भूलें।

READ: ,UPPSC Job,Health Department Jobs, UPPSC ,khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi