Goa Flight: इस एयरपोर्ट से शुरू हो रही सस्ती गोवा फ्लाइट
Goa Flight: यदि आप नोएडा, गाजियाबाद (Ghaziabad) या पूर्वी दिल्ली में रहते हैं और गोवा घूमने का मन बना रहे हैं, तो अब दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) जाने की जरूरत नहीं। आपके नजदीकी हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) से गोवा के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू होने जा रही है, जो आपके समय और पैसों दोनों की बचत करेगी। पढ़िए पूरी खबर…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) 20 जुलाई 2025 से हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) से गोवा के लिए नई सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है। यह फ्लाइट सप्ताह में 6 दिन सोमवार से शुक्रवार और रविवार संचालित होगी। नई सेवा खासकर गाजियाबाद, नोएडा और पूर्वी दिल्ली के यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है, जो अब बिना लंबी दूरी तय किए गोवा की मस्ती भरी दुनिया में सीधे कदम रख सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः HDFC: HDFC का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों की जेब कटने वाली है
क्या है फ्लाइट का शेड्यूल?
इंडिगो की इस फ्लाइट का नंबर 6E 2574 है, जो सुबह 11:10 बजे हिंडन एयरपोर्ट से रवाना होगी और दोपहर 1:40 बजे गोवा पहुंचेगी। वापसी में फ्लाइट नंबर 6E 2575 दोपहर 2:20 बजे गोवा से उड़ान भरेगी और शाम 4:45 बजे हिंडन पहुंचेगी। यह समय यात्रियों को गोवा में दिनभर घूमने और आराम से यात्रा का आनंद लेने का भरपूर मौका देगा।
कम किराया, ज्यादा सुविधा
इस सेवा की एक और बड़ी खासियत है इसका किफायती किराया। उदाहरण के लिए, अगर आप 25 जुलाई के लिए बुकिंग करते हैं, तो दिल्ली एयरपोर्ट से गोवा की फ्लाइट लगभग 4400 रुपये में मिलेगी, जबकि हिंडन से वही उड़ान 4070 रुपये में उपलब्ध है। साथ ही, गाजियाबाद और नोएडा से IGI एयरपोर्ट तक टैक्सी का अतिरिक्त खर्च भी बचेगा।
हर किसी की फेवरेट मंज़िल
गोवा (Goa) देश का एक ऐसा पर्यटन स्थल है जो समुद्र, संस्कृति और मस्ती का बेजोड़ संगम है। बागा और पालोलेम जैसे समुद्र तट, ऐतिहासिक चर्च और किले, गोअन खाना और रंग-बिरंगे फ्ली मार्केट्स इसे खास बनाते हैं। आज गोवा सिर्फ सैलानियों का ही नहीं, बल्कि डिजिटल नोमैड्स, वेलनेस रिट्रीट्स और इको-टूरिज्म चाहने वालों के लिए भी हॉट डेस्टिनेशन बन चुका है।
ये भी पढ़ेंः Indigo Offer: सिर्फ 1499 रुपए में इंडिगो में करें सफर, बुकिंग की आखिरी तारीख़ जानिए
इंडिगो (Indigo) की यह नई उड़ान पूर्वी NCR के निवासियों को गोवा के और करीब लाने का काम करेगी। यात्रा अब न सिर्फ कम खर्चीली होगी, बल्कि ज्यादा सुविधाजनक भी। गर्मियों की छुट्टियों या वीकेंड ट्रिप्स की योजना बनाने वालों के लिए यह फ्लाइट एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आ रही है।