Gmail

Gmail: आपका भी जीमेल खतरे में है, 250 करोड़ अकाउंट पर संकट!

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

Gmail: अगर आप जीमेल यूजर हैं, तो सतर्क हो जाइए।

Gmail: अगर आप जीमेल (Gmail) यूजर हैं, तो सतर्क हो जाइए। दुनियाभर में 250 करोड़ से अधिक जीमेल अकाउंट्स खतरे में हैं। हाल ही में हुए डेटा उल्लंघन (Data Breach) के बाद गूगल ने एक गंभीर चेतावनी जारी की है। कंपनी के मुताबिक, हैकर्स अब पहले से ज्यादा आक्रामक तरीके से यूजर्स को निशाना बना रहे हैं। ऐसे में सभी को पासवर्ड बदलने और अकाउंट की सुरक्षा मजबूत करने की सलाह दी गई है। पढ़िए पूरी डिटेल्स…

Pic Social Media

डेटा लीक की असली वजह क्या है?

गूगल ने माना है कि कुछ समय पहले उसका Salesforce सिस्टम हैक हुआ था। इस दौरान जो जानकारी लीक हुई, वह पहले से ही सार्वजनिक रूप से उपलब्ध व्यावसायिक जानकारी थी। लेकिन, जीमेल या Google क्लाउड यूजर्स का डेटा सीधे-सीधे चोरी नहीं हुआ। बावजूद इसके, हैकर्स ने इस जानकारी का बड़ा साइबर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया है।

साइबर क्राइम ग्रुप की साजिश

गूगल के अनुसार, ShinyHunters नामक एक कुख्यात साइबर क्राइम ग्रुप इस लीक का फायदा उठा रहा है। वे जीमेल यूजर्स को सोशल इंजीनियरिंग अटैक के जरिए निशाना बना रहे हैं। हैकर्स खुद को आईटी सपोर्ट स्टाफ बताकर लोगों से पासवर्ड हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। कई मामलों में वे अकाउंट्स में घुसपैठ करने में सफल भी हुए हैं।

गूगल की सख्त चेतावनी और सुझाव

गूगल ने कहा है कि अब लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है। सभी यूजर्स को तुरंत अपना पासवर्ड बदलने और दो-कारक प्रमाणीकरण (2FA) को सक्रिय करने की सलाह दी गई है। साथ ही, संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत प्रतिक्रिया देने की अपील की गई है। गूगल ने 8 अगस्त को इस घटना से प्रभावित अकाउंट्स को ईमेल द्वारा अलर्ट भी भेजा था।

Pic Social Media

ऐसे चेक करें कि आपका जीमेल डार्क वेब पर एक्सपोज़ हुआ या नहीं

  • गूगल ऐप खोलें और ‘Manage Google Account’ पर टैप करें।
  • नीचे दिए गए ‘Security’ टैब को ओपन करें।
  • Dark Web Report पर स्क्रॉल करें और ‘Start Monitoring’ पर टैप करें।
  • निर्देशों के अनुसार प्रोसेस पूरा करें।
  • अगर रिपोर्ट में दिखे कि आपका Gmail डार्क वेब पर मौजूद है, तो पासवर्ड तुरंत बदलें और 2FA ऑन करें।

ये भी पढ़ेंः Manoj Tumu: कौन हैं 23 साल के मनोज तुमु जिन्हें मेटा ने दिया करोड़ों का पैकेज?

पासवर्ड कैसे बदलें? यहां जानिए स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

कम्प्यूटर पर

  • अपने Google Account पर जाएं।
  • बाईं ओर सिक्योरिटी (Security) पर क्लिक करें।
  • Google में साइन इन करना सेक्शन में पासवर्ड चुनें।
  • दोबारा साइन इन करें और नया पासवर्ड डालें।
  • अंत में पासवर्ड बदलें पर क्लिक करें।

एंड्रॉयड फोन पर

  • Settings > Google > Manage your Google Account पर जाएं।
  • सबसे ऊपर सिक्योरिटी टैब में जाएं।
  • ‘Password’ विकल्प चुनें।
  • दोबारा साइन इन करें और नया पासवर्ड डालें।
  • ‘पासवर्ड बदलें’ पर टैप करें।

iPhone या iPad पर

  • Gmail ऐप खोलें और ऊपर दाईं ओर प्रोफाइल फोटो पर टैप करें।
  • ‘Manage your Google Account’ चुनें।
  • Personal Info > Password पर जाएं।
  • दोबारा साइन इन करें और नया पासवर्ड डालें।
  • पासवर्ड बदलें पर टैप करें।

ये भी पढ़ेंः Cab: कैब के नाम पर Ola-उबर-रैपिडो आपसे लूट रहे हैं एक्स्ट्रा पैसे, पढ़िए ये रिपोर्ट

चेतावनी को हल्के में न लें, हो सकता है बड़ा नुकसान

गूगल की इस चेतावनी को हल्के में लेना खतरनाक हो सकता है। जीमेल (Gmail) केवल ईमेल के लिए नहीं, बल्कि बैंकिंग, सोशल मीडिया, ऐप्स और अन्य कई अकाउंट्स के लिए भी इस्तेमाल होता है। ऐसे में अगर पासवर्ड चोरी होता है, तो व्यक्तिगत जानकारी और फाइनेंशियल डेटा दोनों खतरे में पड़ सकते हैं। इसलिए आज ही पासवर्ड बदलें और दो-कारक प्रमाणीकरण (2FA) ऑन करना न भूलें।