Global Investors Summit: एमपी ने पकड़ी विकास की रफ्तार, विकसित होगा इंदौर-भोपाल
Global Investors Summit: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का मंगलवार को समापन होगा। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आपको बता दें कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के पहले दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया था। मंगलवार को समिट में शामिल हो रहे देश-विदेश के उद्योगपति मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में निवेश को लेकर प्रदेश सरकार से एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव सबका अगवानी करेंगे। सीएम मोहन यादव का कहना है कि मध्य प्रदेश ने विकास की रफ्तार पकड़ ली है। मुंबई-दिल्ली (Mumbai-Delhi) की तरह ही अब मध्य प्रदेश के इंदौर-भोपाल और दूसरे शहरों का विकास होगा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (CM Mohan Yadav) प्रदेश के विकास में नया अध्याय लिखने का काम करेगा।
ये भी पढ़ेंः PM Modi ने किया MP इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन, बोले- मध्यप्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं
निवेश कर आप रोजगार देंगे, ये भी पुण्य होगा-सीएम डॉ. मोहन यादव
इस बीच, प्रवासी मध्य प्रदेश समिट में सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि हमारी बहन लंदन में महापौर बनती है, तो पटाखे मध्य प्रदेश में भी फूटते हैं। एमपी सबसे तेज गति से बढ़ने वाले राज्यों में है। हम आईटी, बायोटेक फार्मा सहित कई क्षेत्रों में निवेश करेंगे। सीएम ने आगे कहा कि प्रदेश की सरलीकृत व्यवस्था है और यहां वसुदेव कुटुंबकम की भावना है। बाबा महाकाल की भस्म आरती जन्म से मृत्यु का दर्शन और यात्रा है। पुण्य कर्म हमारे साथ आते-जाते हैं। जिसका जो नियत कर्म है, वह उसे पूरा करे। महाकाल समय की नगरी है। महाकाल समय बताते हैं। महाशिवरात्रि के आसपास हमने समिट रखी है। हमने सारे प्रयास किए कि समिट में आए मेहमानों को समस्या न हो। खुद के लिए दो रोटी कोई भी कमा खा लेता है। निवेश कर आप दूसरों को रोजगार देंगे ये भी पुण्य होगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
40 एमओयू पर आज होगी साइन
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 18 देशों के राजदूत शामिल हुए हैं। वहीं, 200 से ज्यादा प्रतिभागी भी विदेश से आए। देश और प्रदेश से 10 हजार से अधिक उद्यमियों ने समिट में हिस्सा लिया। मंगलवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम से जुड़े सत्र में 5 हजार से ज्यादा उद्यमी भाग लेंगे। इसमें सभी जिलों की हिस्सेदारी रहेगी। समिट के दूसरे और आखिरी दिन मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 40 एमओयू होंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी एक सत्र में भाग लेंगे।
ये भी पढ़ेंः MP: एमपी के स्टूडेंट्स को CM मोहन यादव का तोहफा, 89 हजार छात्रों को मिला लैपटॉप, खिल उठे चेहरे
भोपाल में अमित शाह
आज अमित शाह शाम को अल्प प्रवास पर भोपाल आ रहे हैं। उनकी यात्रा के दौरान शहर के कुछ मार्ग परिवर्तित कर दिए गए हैं। पुराना विमानतल से इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय आगमन के दौरान यात्री बसों की डायवर्सन व्यवस्था।
इंदौर, उज्जैन की तरफ से आने जाने वाले यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश ब्रिज के ऊपर से रहेगा। उनकी यात्रा हलालपुर बस स्टैंड पर समाप्त होंगी।
राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की तरफ से हलालपुर बस स्टैंड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैंड तक भेजा जाएगा।
राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की तरफ से नादरा बस स्टैंड आने-जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा, करोंद, बेस्ट प्राइज तिराहा, जेपी नगर तिरहा से नादरा बस स्टैंड की ओर आ-जा सकेंगी।
सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक और अनुमति प्राप्त वाहन-(समय दोपहर तीन बजे)। पॉलिटेक्निक चौराहा से कमला पार्क, रेतघाट, वीआइपी रोड, लालघाटी, गांधीनगर तिराहा एवं पोलीटेक्निक चौराहा से कमलापार्क तक आवागमन पर पूरी तरह से रोक रहेगी।

