Munawar Faruqui के ऊपर गर्लफ्रेंड नाजिला ने लगाया आरोप… “वो कई सारी लड़कियों के साथ”…

Trending एंटरटेनमेंट

Big Boss 17: Big Boss 17 में जैसे ही आयशा खान की एंट्री हुई तो मानों Big Boss में कोहराम सा मच गया है। क्योंकि Munawar की मुश्किलें दो गुना बढ़ती नजर आ रही है। आयशा खान जो कि न्यू कंटेस्टेंट के बतौर आईं हैं इनका कहना है Munawar उनके साथ तब थे, जब वो किसी और के साथ भी रिलेशनशिप में थे। अब आयशा के इस आरोप के बाद Munawar की मुश्किलें घर की भीतर तो बढ़ ही गई साथ ही इसका असर बाहर भी देखने को मिला।

pic: social media

Munawar की एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला सितांशी ने भी स्टैंड अप कॉमेडियन को लेकर कुछ बड़े बड़े खुलासे किए। दरअसल सोमवार को नजिला अपने इंस्टाग्राम हैंडल में लाइव आईं और आयशा खान के द्वारा दिए किए दावों पर अपना रिएक्शन भी दिया।

pic: social media

आयशा ने अभी हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली और दावा किया कि Munawar ने उनके साथ डबल डेटिंग की है। इस पर नाजिला ने लाइव आकर प्रतिक्रिया दी कि उन्हें इस बारे में पहले कोई जानकारी नहीं थी। साथ ही नाज़िला ने ये भी क्लियर किया कि वो स्टैंड अप कॉमेडियन के साथ रिलेशनशिप में नहीं है। नाजिला ने बताया कि वो एक साथ “कई अन्य लड़कियों” के साथ मिलकर उन्हें चीट कर रहे थे।

pic: social media

नाजिला ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि Munawar और आयशा एक दूसरे के साथ हैं। मुझे एक अलग स्टोरी बताई गई है और मुझे विश्वास दिलाया गया कि उनकी जिंदगी में मैं अकेली लड़की हूं, जिससे वो प्यार करता है। लेकिन मैं गलत थी।

यह भी पढ़ें: Nora Fatehi पहली बार करेंगी लीड रोल, Ranbeer Kapoor की इस एक्टर्स को किया रिप्लेस

pic: social media

नाजिला ने ये भी कहा कि यदि आयशा अकेली लड़की होती, तो मैं फिर भी माफी के बारे में सोचती, लेकिन ऐसा नहीं है। काश लोग ये जान सकते कि कैमरे के पीछे क्या चल रहा है। मैं ये चाहती हूं कि लोग ध्यान देना बंद कर दें। आज के एपिसोड को देखने के बाद मेरा Munawar से कोई लेना देना नहीं है।

pic: social media

नाजिला ने आगे ये भी कहा – “मैं अभी तक शांत इसलिए थी, क्योंकि मैं ये देखना चाहती थी कि वे क्या कहता है और इस पूरे मामले को लेकर कैसा रिएक्शन देता है। ये केवल एक झूठ का पिटारा है और मैं इससे सहमत नहीं हूं। मैं तो लाइव भी नहीं आना चाहती थी, लेकिन चीजें उस लेवल तक चली गईं, जहां मेरा बोलना जरूरी था।