Ghaziabad Township: गाजियाबाद में एक नई टाउनशिप बसाने की योजना को लेकर तैयारी तेज हो गई है।
Ghaziabad Township: गाजियाबाद में एक नई टाउनशिप (New Township) बसाने की योजना को लेकर तैयारी तेज हो गई है। इसके लिए जीडीए (Ghaziabad Development Authority) ने 8 गांवों की करीब 462 हेक्टेयर जमीन चिन्हित कर दी है और गाटा संख्या (Gata Number) की लिस्ट भी पब्लिक कर दी है।
ये भी पढ़ेः Hindon Airport: मार्च में हिंडन एयरपोर्ट से इन 5 शहरों के लिए उड़ान शुरू

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
नई टाउनशिप की योजना
गाजियाबाद में हरनंदीपुरम (Harnandipuram) नाम से नई टाउनशिप बनाने की योजना लंबे समय से चल रही थी, जो अब फाइनल चरण में पहुंच चुकी है। जीडीए ने इस टाउनशिप के लिए आठ गांवों की 462 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी, जिनकी पहचान कर ली गई है।
जमीन चिन्हित और गाटा संख्या की लिस्ट
इन गांवों के करीब 839 गाटों की संख्या को सार्वजनिक किया गया है, जिनकी बिक्री की जाएगी। ये गांव राजनगर एक्सटेंशन के पास स्थित हैं। सबसे ज्यादा जमीन नंगला फिरोज मोहनपुर गांव की है। जीडीए करीब 20 साल बाद इस नई टाउनशिप का विकास करने जा रहा है।
गाटा संख्या की लिस्ट जारी करने के बाद जीडीए ने 15 दिन का समय रखा है, जिसमें लोग आपत्तियां उठा सकते हैं। जो भी किसी गाटा संख्या से संबंधित समस्या महसूस करते हैं, वे प्राधिकरण से संपर्क कर सकते हैं।
प्राधिकरण से संपर्क करने की प्रक्रिया
इस भूमि को प्राधिकरण जनहितैषी योजना के तहत भू-धारकों से खरीदेगा। गाटा संख्या के भू-धारकों से संपर्क करके उनकी सहमति प्राप्त कर प्रस्ताव मांगा गया है। लिस्ट में कुल 839 गाटा शामिल हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 239 गाटा नंगला फिरोज मोहनपुर गांव के हैं। अन्य गांवों में फिरचंपत नगर (182 गाटा), शमशेर (173 गाटा), भोवापुर (111 गाटा), निज मोरटा (64 गाटा), भनैडा खुर्द (31 गाटा), मथुरापुर (24 गाटा), और मोरटा (15 गाटा) शामिल हैं।

भूमि की कुल जानकारी
इस टाउनशिप योजना (Township Planning) में करीब 521 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, जिसमें ग्राम समाज की 27 हेक्टेयर और काश्तकारों की 462 हेक्टेयर भूमि शामिल है। इसके अलावा, जीडीए पहले ही 19 हेक्टेयर जमीन हासिल कर चुका है, और 11 हेक्टेयर भूमि का लैंड बैंक प्राधिकरण के पास मौजूद है।
नई टाउनशिप का विकास
इन सभी जमीनों को मिलाकर एक नई हाईटेक टाउनशिप (New Hitech Township) बनाई जाएगी, जो आधुनिक तकनीकों से लैस होगी। इसमें पानी और बिजली की बचत के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग किया जाएगा। एआई के माध्यम से पानी के पाइपलाइन में किसी भी समस्या का तुरंत पता चल सकेगा और वॉटर मैनेजमेंट पूरी तरह से एआई पर आधारित होगा।
ये भी पढ़ेः Noida: यमुना प्राधिकरण के 2000 फ्लैट खरीदारों को मिलेगी खुशियों की चाबी
सोलर पैनल की व्यवस्था
इस टाउनशिप (Township) में घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे ऊर्जा की बचत हो सके और यह टाउनशिप पूरी तरह से हाईटेक सुविधाओं से लैस हो।

