गाजियाबाद से मेरठ.. Rapidex ट्रेन चलने को तैयार है..

उत्तरप्रदेश गाज़ियाबाद दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Rapidex: अब गाजियाबाद से मेरठ की दूरी तय करने में न ज्यादा समय लगेगा न ही जाम का झाम सताएगा। आपको बता दें कि गाजियाबाद से मेरठ तक रैपिडएक्स बनकर तैयार हो गया है। अब मेरठ (Meerut) से गाजियाबाद (Ghaziabad) या गाजियाबाद से मेरठ का सफर करने वालों का राहत मिलेगी। इस रैपिडएक्स का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) टिकट खरीदकर सफर करने वाले पहले यात्री होंगे। वह यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए भुगतान करके खुद ही टिकट खरीदेंगे।

ये भी पढ़ेंः वाराणसी: अब ऑटो नहीं.. रोपवे से बाबा के दर्शन स्थल पहुंचेंगे भक्त

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः त्योहार पर बड़ा झटका..यूपी-बिहार आने-जाने वाली 22 ट्रेनें रद्द

उससे साहिबाबाद से दुहाई तक सफर करेंगे। रैपिडएक्स कनेक्ट एप व मल्टीकार्ड को भी लांच करेंगे। उनके यह सभी काम डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देंगे।
दो घंटे को होगा पीएम का कार्यक्रम
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के मुताबिक पीएम मोदी (PM Modi) का कार्यक्रम 20 अक्टूबर के एक-दो दिन पहले या बाद में होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम करीब दो घंटे का रहेगा।
साहिबाबादसे दुहाई तक का करेंगे सफर: भाजपा नेता
उन्होंने आगे बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी सबसे पहले वह साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन (Sahibabad RapidX Station) पहुंचेंगे। जहां से देश में पहली बार शुरू हो रही यूपीआइ वाली टिकट वेंडिंग मशीन से साहिबाबाद से दुहाई का टिकट खरीदेंगे। उसके बाद रैपिडएक्स कनेक्ट एप (रैपिडएक्स से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी) व मल्टीकार्ड (रैपिडएक्स, मेट्रो, फीडर बस, फूड, पेट्रोल पंप आदि पर प्रयोग होगा) को लांच करेंगे। वहां से प्लेटफार्म पर पहुंचेंगे। वहां तीन रैपिडएक्स रहेगी।

पहली रैपिडएक्स पायलट के रूप में आगे चलेगी। दूसरी रैपिडएक्स को वह हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित करेंगे। तीसरी में वह जनप्रतिनिधियों के साथ उसमें दुहाई तक का सफर करेंगे। यह सभी कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चलेगा। उसके बाद वह वसुंधरा सेक्टर-आठ स्थित जनसभा स्थल पहुंचेंगे। वहां जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी का हैड्रीम प्रोजेक्ट है DGM रैपिडएक्स
दिल्ली-मेरठ रैपिडएक्स प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह प्रोजेक्ट तीन चरणों में पूरा होगा। पहले चरण साहिबाबाद से दुहाई तक का काम पूरा हो गया है। उसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं करेंगे। चुनावी दृष्टि से माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव-2024 में यह प्रोजेक्ट भाजपा के लिए काफी अहम साबित होगा।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi