गाज़ियाबाद का मशहूर Shipra Mall बिक गया..जानिए कितने की हुई डील ?

दिल्ली NCR

बड़ी ख़बर गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में आ रही है। मशहूर शिप्रा मॉल (Shipra Mall) बिक गया है। 551 करोड़ रुपये में ये डील हुई। इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (आइएचएफएल) ने हिमरी एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड को ये मॉल बेच दिया है।  

सौ. सोशल मीडिया

शुक्रवार को गाजियबाद में इसकी रजिस्ट्री हुई। इस डील के लिए सबसे रजिस्ट्री हुई है । रजिस्ट्री के लिए स्टाम्प विभाग को 38.57 करोड़ रुपये का स्टाम्प ड्यूटी और 5.51 करोड़ रुपये का निबंधन शुल्क चुकाया गया। रजिस्ट्री से सरकार को कुल 44.08 करोड़ रुपये का राजस्व मिला। साल 2005 में इस मॉल की शुरुआत हुई थी। हालांकि कोरोना के समय से मॉल बदहाली से गुज़र रहा था।

क्या है पूरा मामला

दिल्ली-गाजियाबाद नेशनल हाईवे पर नोएडा बॉर्डर के पास बसे इंदिरापुरम इलाके में शिप्रा मॉल्स बना है। साल 2005 में इस मॉल की शुरुआत हुई थी। शिप्रा रियल एस्टेट ग्रुप ने इसे डेवलप किया था। बीते कुछ वक्त से दिल्ली-एनसीआर का ये रियल एस्टेट आर्थिक बदहाली से गुजर रहा था। शुक्रवार को इसकी रजिस्ट्री हुई। दिल्ली-एनसीआर की सबसे बड़ी कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के तौर पर इसकी पहचान है।   

READ: Shipra Mall-Ghaziabad-indirapuram-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,