Ghazibad

Ghaziabad: गाजियाबाद की 60 से ज़्यादा सोसायटी को नोटिस, जानिए क्यों?

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR
Spread the love

Ghaziabad की 60 से ज्यादा सोसायटी को मिली नोटिस, जानिए क्या है कारण

Ghaziabad News: गाजियाबाद की 60 से ज्यादा सोसायटी से जुड़ी अहम खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि गाजियाबाद (Ghaziabad) की 60 से ज्यादा सोसायटी को नोटिस मिली है। गाजियाबाद (Ghaziabad) में ग्राउंड वाटर (Ground Water) दोहन के लिए 61 सोसाइटियों को नोटिस (Notice) जारी हो गया है। भूजल विभाग ने इन सभी सोसाइटियों से 30 दिन में जवाब देने को कहा है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के लोगों को महामाया फ्लाईओवर के जाम से मिलेगी राहत, जानिए कैसे?
जिला भूगर्भ जल प्रबंधन (Ground Water Management) परिषद की बैठक विकास भवन में सीडीओ अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें नगर निगम (Municipal Council) से सोसाइटियों में पानी की आपूर्ति की जानकारी ली गई, जिसमें बताया गया कि 61 सोसाइटी को ग्राउंड वाटर पर नोटिस जारी किया गया है। इन सोसाइटियों को बनाने के दौरान पेयजल आपूर्ति का ठीक से इंतजाम नहीं किया गया, जिससे इन सोसाइटी में ग्राउंड वाटर का प्रयोग किया जा रहा है। यहां की पेयजल सप्लाई भूजल दोहन पर ही टिकी है।

इस बैठक में निर्देश दिया गया कि इन 61 सोसाइटियों में जलापूर्ति किस तरह से की जा सकती है, इसकी स्थिति भी साफ की जाए। बैठक में जिला भूगर्भ जल की नोडल सृष्टि जायसवाल, सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) प्रमोद कुमार शर्मा, अश कुमार, सीपी सिंह रावल, सहायक उपयुक्त रतिका गुप्ता, रेंज अधिकारी संजय कुमार, एनके पांडे, डाईड्रोलाजिस्ट अंकिता राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

तीन आरओ प्लांट सील

आपको बता दें कि गाजियाबाद में अवैध आरओ प्लांट (RO Plant) और कार धुलाई सेंटर को लेकर छह शिकायतें मिलीं। इनमें से 3 प्लांट को सील कर दिया गया, वहीं तीन ने खुद ही अपने बोरवेल बंद कर लिए।

ये भी पढे़ंः Dwarka Expressway: द्वारका एक्सप्रेसवे से सफ़र करने वालों के लिए बड़ी खबर

Pic Social Media

नगर निगम विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाएगा

बैठक में सोसाइटी में पेयजल सप्लाई (Drinking Water Supply) के लिए नगर निगम को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद को देने के लिए निर्देश दिया गया है, जिससे सोसाइटी में अवैध रूप से हो रहे भूजल दोहन को रोका जा सके।

नलकूप रजिस्ट्रेशन के लिए मिले हैं पांच आवेदन

बैठक में जानकारी दी गई कि नलकूप रजिस्ट्रेशन (Tube Well Registration) के लिए सात, एनओसी (NOC) के लिए छह, एनओसी के नवीनीकरण के लिए 20 आवेदन मिले हैं। नलकूप रजिस्ट्रेशन के पांच और एनओसी देने के दो आवेदन स्वीकृत हो पाए हैं।