गाज़ियाबाद:क्रिकेटर शमी की सोसाइटी में मेडिकल छात्रा ने किया सुसाइड

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR

Ghaziabad Suicide: खबर गाज़िाबाद के एटीएस एडवांटेज सोसाइटी (ATS Advantage Society) से है। जहां एक मेडिकल छात्रा (Medical Student) का सुसाइड का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक एटीएस एडवांटेज सोसाइटी के 23वें फ्लोर से कूदकर मेडिकल की स्टूडेंट ने खुदकुशी कर ली। उसकी लाश ग्राउंड फ्लोर में एक बिजनेसमैन के फाउंटेन में पड़ी थी। सीसीटीवी (Cctv) में युवती शुक्रवार शाम को गिरती हुई दिखी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेजा है। आपके बता दें ये वही सोसायटी है जहां टीम इंडिया के क्रिकेटर मोहम्मद शमी का फ्लैट है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः लखनऊ में ASP के बेटे को SUV से रौंदने वालों का कुबूलनामा

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः गाजियाबाद टू मेरठ: बस स्टैंड-रेलवे स्टेशन से कनेक्ट होगी रैपिड मेट्रो
क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि यह सोसाइटी इंदिरापुरम (Indirapuram) इलाके में है। इसके 11वें टॉवर में ग्राउंड फ्लोर पर बिजनेसमैन अमित जैन का फ्लैट है। अमित जैन बड़े-बड़े ट्रेड फेयर में कैनोपी लगाने का काम करते हैं। उन्होंने अपने फ्लैट के बाहर सोसाइटी के कॉमन एरिया में एक छोटा-सा फाउंटेन बनवा रखा है। अमित कारोबार के सिलसिले में इजिप्ट गए हुए हैं, जबकि पत्नी और बच्चे घर में हैं।
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह (ACP Swatantra Kumar Singh) ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिलती है कि एटीएस एडवांटेज सोसाइटी, जो अहिंसा खंड में स्थित है। वहां पर एक युवती मृत पड़ी है। शव की शिनाख्त आस्था शर्मा पुत्री अजय शर्मा के रूप में हुई, जो मूलरूप से दिल्ली के मंडी इलाके की रहने वाली थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 8.30 बजे इसी फाउंटेन में युवती का शव पड़ा मिला। उसके सिर में चोट के निशान थे। जैसे ऊपर से गिरने के बाद होते हैं। युवती की उम्र करीब 25 से 30 साल के करीब है। वह सलवार सूट पहने थी।

वह गाजियाबाद में एक प्राइवेट मेडिकल संस्थान में पढ़ती थी। सोसाइटी में युवती का मित्र रहता है, इसलिए उसका यहां आना-जाना था। घटना के बारे में सोसाइटी में जानकारी की गई, तो पता चला कि युवती ऊपर से कूद गई थी। युवती के परिजनों से बात करने पर पता चला कि वह डिप्रेशन में रहती थी और उसका उपचार चल रहा था।

सीसीटीवी में शुक्रवार शाम 6.40 बजे गिरते दिखी युवती

पुलिस को सोसाइटी के कैमरों की जांच में सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) मिली है। इससे सामने आया कि आस्था शुक्रवार शाम 6.40 बजे सीधे फाउंटेन में गिरी, लेकिन उस पर किसी की नजर नहीं पड़ी। इस 23 मंजिला इमारत के हर फ्लोर पर बने फ्लैट के छज्जे में 3.5 फीट की ग्रिल लगी हुई है। वहीं लाश मिलने के बाद इस घटना के बाद रात ड्यूटी पर तैनात रहे सभी सुरक्षाकर्मियों से भी पुलिस ने पूछताछ की।

क्रिकेटर शमी समेत तमाम वीवीआईपी रहते हैं सोसाइटी में

एटीएस एडवांटेज सोसाइटी (ATS Advantage Society) शहर के सबसे पॉश इलाके में है। यहां पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी, उत्तराखंड के विधायक उमेश शर्मा, करोड़ों के घोटाले में जेल गए रिंगिंग बेल के मालिक सहित कई टीवी चैनलों के मालिक और अन्य वीवीआईपी रहते हैं। ऐसे में इस सोसाइटी की सुरक्षा भी टाइट है। यहां किसी अजनबी को आसानी से एंट्री नहीं मिलती। पूरी सोसाइटी सीसीटीवी से लैस है। 24 घंटे सुरक्षा गार्ड मौजूद रहते हैं। बिना चेकिंग सोसाइटी में एंट्री नहीं मिलती। सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi