Ghaziabad

Ghaziabad: 41 हज़ार ड्राइवर्स-मालिकों के डीएल-RC रद्द होंगे, जानिए क्यों?

Trending गाज़ियाबाद
Spread the love

Ghaziabad: ट्रैफिक नियमों की अनदेखी अब वाहन चालकों पर भारी पड़ने वाली है।

Ghaziabad News: गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस (Ghaziabad Traffic Police) ने ट्रैफिक नियमों का लगातार उल्लंघन करने वाले 41 हजार से अधिक वाहन और उनके चालकों को चिह्नित कर लिया है। ऐसे वाहनों की आरसी (RC) और चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द (Driving Licence Cancelled) किए जाएंगे। पुलिस ने पहले चरण में 1,339 वाहनों की सूची आरटीओ ऑफिस को भेज दी है। अगले दो महीनों में बाकी वाहनों पर भी कार्रवाई पूरी करने का लक्ष्य है। पढ़िए पूरी डिटेल्स…

Pic Social Media

ट्रैफिक पुलिस की सख्ती, नियम तोड़ने वालों पर नकेल

19 जून को एडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी (Alok Priyadarshi) ने पुलिस लाइंस में निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। नशे में वाहन चलाने, दोषपूर्ण नंबर प्लेट, तीन सवारी, और काली फिल्म वाले वाहनों के खिलाफ रोजाना चालान और वाहन जब्ती की कार्रवाई का आदेश दिया गया। इसके साथ ही, 10 या अधिक लंबित चालान वाले वाहनों की पहचान कर उनकी आरसी और डीएल रद्द करने के लिए आरटीओ को पत्र भेजने का निर्देश भी दिया गया।

ये भी पढ़ेंः Fastag Annual Pass : 3000 रुपए में फास्टैग का सालाना पास खरीदने से पहले ख़बर जरूर पढ़ें

ऑटो रिक्शा सबसे ज्यादा निशाने पर

एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद (ADCP Traffic Sachchidanand) ने कहा कि चिह्नित 41,183 वाहनों में सबसे ज्यादा ऑटो रिक्शा हैं, जिन पर क्षमता से अधिक सवारी, गलत दिशा में चलने, बिना परमिट, इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट जैसे उल्लंघनों के चालान हैं। इसके बाद हल्के वाहन और दोपहिया वाहन हैं। इनमें से ज्यादातर वाहन गाजियाबाद में पंजीकृत हैं, जबकि कुछ नोएडा, दिल्ली और हापुड़ में पंजीकृत हैं। सभी के खिलाफ कार्रवाई के लिए आरटीओ को पत्राचार शुरू हो चुका है।

पांच महीने में 6.10 लाख चालान, 2,430 वाहन जब्त

1 जनवरी से 31 मई 2025 तक गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस (Ghaziabad Traffic Police) ने यातायात नियम तोड़ने के लिए 6,10,461 चालान जारी किए। इनमें सबसे ज्यादा 2,50,556 चालान बिना हेलमेट के और 1,12,871 चालान गलत दिशा में वाहन चलाने के हैं। इस दौरान 2,430 वाहनों को जब्त किया गया, जिनमें 1,258 तीन-पहिया वाहन शामिल हैं। यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक अनुशासन को बढ़ावा देने के लिए की जा रही है।

पहले चरण में 1,339 वाहनों की सूची भेजी

ट्रैफिक पुलिस ने पहले चरण में 1,339 वाहनों और उनके मालिकों की सूची संभागीय परिवहन विभाग को भेजी है। एआरटीओ प्रशासन मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इन वाहन मालिकों को नोटिस जारी कर 15 दिनों में जवाब मांगा गया है। जवाब के आधार पर उनकी आरसी और डीएल रद्द करने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। यह कार्रवाई बार-बार नियम तोड़ने वालों को चेतावनी देने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने का हिस्सा है।

ये भी पढ़ेंः Township: नोएडा के पास नया टाउनशिप, घर लिया तो दिल खुश हो जाएगा

सड़क सुरक्षा के लिए व्यापक अभियान

गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस (Ghaziabad Traffic Police) का यह अभियान उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। बार-बार नियम तोड़ने वालों पर नकेल कसने के लिए शुरू की गई इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि यह कदम सड़कों पर अनुशासन और सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा देगा।