Ghaziabad: इस घटना ने स्थानीय निवासियों में दहशत फैला दी।
Ghaziabad News: गाजियाबाद की एक रिहायशी सोसाइटी (Society) में भारी बारिश के कारण बेसमेंट धंस गया, जिससे कई वाहन (Vehicle) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना ने स्थानीय निवासियों में दहशत फैला दी। अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपांशु जैन ने बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सोसायटी का निर्माण बिना जरूरी अनुमतियों के किया गया। पढ़िए पूरी खबर…
यह मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक के सामने सुशांत एक्वा कॉलेज सोसाइटी (Sushant Aqua College Society) का है। बता दें कि दीपांशु जैन ने कहा कि बिल्डर ने केवल अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के लिए आवेदन किया था, लेकिन सोसाइटी निर्माण के लिए कोई आधिकारिक अनुमति नहीं ली गई। उन्होंने दावा किया कि जब इस मुद्दे पर आपत्ति जताई गई, तो बिल्डर ने उन्हें चुप रहने और हस्तक्षेप न करने की धमकी दी। जैन के अनुसार, पूरा निर्माण अवैध अनुमोदन और कब्जाई गई जमीन पर किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: गाज़ियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट तक दौड़ेगी मेट्रो, ये रही पूरी डिटेल

उन्होंने कहा कि अधिकांश निवासियों को खरीदारी के समय निर्माण की कानूनी स्थिति की जानकारी नहीं थी, क्योंकि वे पहले से ही ईएमआई का भुगतान शुरू कर चुके थे और जल्दी से फ्लैट में रहने के लिए उत्सुक थे। जैन ने यह भी खुलासा किया कि पिछले 4-5 वर्षों में बिल्डर के खिलाफ खराब ड्रेनेज, दोषपूर्ण निर्माण और अतिक्रमण सहित कई शिकायतें दर्ज की गईं, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।
ये भी पढ़ेंः Traffic Challan: सावधान! ट्रैफिक चालान वाले लिंक पर क्लिक और अकाउंट खाली!
बिल्डर फरार, निवासियों में बेदखली का डर
एओए अध्यक्ष ने कहा कि बिल्डर वर्तमान में फरार है, जिससे निवासियों को बेदखली और वित्तीय नुकसान का खतरा मंडरा रहा है। बेसमेंट में खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गईं। मलबा हटाने के लिए मौके पर बुलडोजर बुलाया गया। स्थानीय निवासियों ने इस हादसे के लिए खराब ड्रेनेज सिस्टम को जिम्मेदार ठहराया।

