Ghaziabad: गाजियाबाद के लोगों के लिए गुड न्यूज, जाम के झंझट से मिलेगी मुक्ति
Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि गाजियाबाद (Ghaziabad) के इंदिरापुरम (Indirapuram) और आस पास के इलाकों में रहने वालों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। इंदिरापुरम की चार प्रमुख सड़कों को मॉडल सड़क (Model Road) बनाया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण के बाद लोगों को आने-जाने में बड़ी राहत मिलेगी। गाजियाबाद नगर निगम (Ghaziabad Municipal Corporation) इंदिरापुरम में सीएम ग्रिड योजना फेज-2 (CM Grid Scheme Phase-2) के तहत 4 मॉडल सड़कें बनाने जा रहा है। इस परियोजना पर करीब 248 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन चारों सड़कों को मॉडल रोड, शहीद कैप्टन मनोज पांडे मार्ग और सुशीला नैयर मार्ग से शिप्रा मॉल तक बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida News: नोएडा से हरिद्वार-देहरादून के लिए डायरेक्ट बस..इतना होगा किराया

काला पत्थर रोड (Kala Pathar Road) एनएच-9 बालाजी मंदिर से कावेरी मार्ग, काला पत्थर रोड से कस्तूरबा गांधी मार्ग होते हुए मनोज पांडे मार्ग, काला पत्थर रोड से सुशीला नैयर मार्ग होते हुए शहीद कैप्टन मनोज पांडे मार्ग तथा सुशीला नैयर मार्ग से शिप्रा मॉल तक, इन 4 सड़कों को मॉडल रोड बनाया जाएगा। सीएम ग्रिड योजना फेज-2 के तहत इंदिरापुरम में मॉडल सड़कें बनाने का काम एक महीने में शुरू हो जाएगा। नगर निगम चारों सड़कों को मॉडल बनाने के लिए करीब 248 करोड़ खर्च करेगा। मॉडल सड़कें बनाने के लिए नगर निगम (Municipal Council) को शासन से अनुदान राशि मिल गई है। इसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक 10 दिन में तकनीकी बिल और फिर वित्तीय बिड खोलकर पात्र फर्म को टेंडर आवंटित कर वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इन चारों सड़कों को मॉडल रोड बनाया जाएगा
नगर निगम के मुख्य अभियंता एनके चौधरी के अनुसार काला पत्थर रोड एनएच-9 बालाजी मंदिर से कावेरी मार्ग, काला पत्थर रोड से कस्तूरबा गांधी मार्ग होते हुए मनोज पांडे मार्ग, काला पत्थर रोड से सुशीला नैयर मार्ग होते हुए शहीद कैप्टन मनोज पांडे मार्ग और सुशीला नैयर मार्ग से शिप्रा मॉल तक, इन चारों सड़कों को मॉडल रोड बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Dr Mahesh Sharma: डॉ. महेश शर्मा ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो के लिए सदन में आवाज़ बुलंद की
10 किलोमीटर होगी मार्ग की लंबाई
यह मार्ग लगभग 10 किलोमीटर लंबा है, जिसमें तीन-तीन मीटर में फुटपाथ बनाए जाएंगे। वाहनों की आवाजाही को सरल बनाने के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों को चिह्नित किया गया है, यहां पर यू-टर्न बनाकर वाहनों की आवाजाही को और भी आसान बनाया जाएगा, जिससे सड़कों पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।
उक्त चारों मार्गों पर कई स्थानों पर पत्थर की कलाकृतियां भी लगाई जाएंगी, प्रमुख चौराहों पर बड़ी पत्थर की कलाकृतियां लगाई जाएंगी। इसके साथ ही सभी मार्गों पर ज्यादा से ज्यादा हरियाली का विशेष ध्यान रखा जाएगा। बिजली के तारों को भूमिगत कर पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ बनाए जाएंगे, इससे लोगों को मॉर्निंग वॉक में सुविधा होगी।
गाजियाबाद में इस काम से यातायात की सुविधा में सुधार होगा,सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, यात्रा का समय कम होगा। शहर के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा। व्यापार और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। शहर की सुंदरता और आकर्षण में वृद्धि होगी, लोगों की जीवनशैली में सुधार होगा।
आपको बता दें कि मॉडल सड़क एक ऐसी सड़क होती है जिसे बहुत अच्छे तरीके से बनाया जाता है। जिससे वो बाकी सड़कों के लिए एक अच्छा उदाहरण बन सके। इसमें साफ-सुथरी और समतल सड़क, सही जगह पर ट्रैफिक लाइट्स, पैदल चलने के लिए फुटपाथ, साइकिल ट्रैक, सड़क के किनारे पेड़-पौधे, बारिश का पानी निकालने की अच्छी व्यवस्था और रात में रोशनी के लिए स्ट्रीट लाइट्स होती हैं। ऐसी सड़कें देखने में सुंदर होती हैं और लोग आराम से और सुरक्षित तरीके से आना-जाना कर सकते हैं।

