भारतीय जनता पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए 195 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। बीजेपी के द्वारा लिस्ट जारी करने से पहले ही पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ट्वीट कर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से चुनाव न लड़ने की गुजारिश की थी।
ये भी पढ़ेः बादल परिवार ने अपने निजी लाभों के लिए पंजाब के लोगों के करोड़ों रुपए लूटे-CM मान
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 2 मार्च को सुबह में ट्वीट कर राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की। गंभीर ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से उन्हें राजनीतिक दायित्वों से मुक्त करने की सिफारिश की है। इसका मतलब है कि उन्होंने राजनीति से भी सन्यास लेने का फैसला कर लिया है।
बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैंने पार्टी के आदरणीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा (JP Nadda) जी से विनती की है कि वे मुझे राजनीतिक दायित्वों से मुक्त करें ताकि मैं आने वाली क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान दे सकूं। मैं अपने सेवा का अवसर देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी का हार्दिक धन्यवाद करता हूं। जय हिंद!
आपको बता दें कि बीजेपी ने जो आज लिस्ट जारी की है उसमें दिल्ली की 5 सीट भी शामिल है। और 5 सीट में से 4 सांसदो के टिकट कट गए है। यहां सिर्फ मनोज तिवारी ही अपना सीट बचाने में कायम रहे। हालांकि अभी गौतम गंभीर की सीट का एलान नहीं हुआ है कि वहां से किसे टिकट मिलेगा।
बीजेपी ने दिल्ली में जिन्हें टिकट दिया है उसमे दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सेहरावत, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, उत्तरी पूर्वी से मनोज तिवारी,दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी को टिकट मिला है।
फिलहाल गौतम गंभीर IPL में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के साथ बतौर मेंटर काम कर रहे हैं। पिछले साल उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को गाइड किया था। कोलकाता की टीम से गौतम गंभीर का पुराना नाता है। वो कई सालों तक KKR टीम के साथ बतौर कप्तान खेले थे। उनकी कप्तानी में टीम साल 2014 और 2016 में IPL ट्रॉफी भी जीती। IPL के बाद गौतम फिर से क्रिकेट कमेंट्री करते हुए दिख सकते हैं।
2014 के लोकसभा चुनाव बाद से दिल्ली की सातों सीटों पर BJP ने लगातार जीत दर्ज की है। 2019 में BJP ने सातों लोकसभा सीट जीती थीं। सात में से पांच तो वही नाम थे जो 2014 चुनाव में जीते थे। 2019 में ही BJP ने पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर को अपना उम्मीदवार बनाया था।