गौतम अडानी भी IPL 2025 में उनको टक्कर देते हुए नज़र आ सकते है।
IPL Gautam Adani: भारत के बड़े उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की बहुत जल्द इंडियन प्रीमियर लीग में एंट्री हो सकती है। देश के 2 बड़े उद्योगपति में से एक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) पहले ही सीजन से आईपीएल की 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मालिक है तो वहीं अब दूसरे बड़े उद्योगपति गौतम अडानी भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में उनको टक्कर देते हुए नज़र आ सकते हैं।
ये भी पढ़ेः हार्दिक पंड्या के साथ हुआ खेला, सूर्य कुमार यादव बने टीम इंडिया नए कप्तान
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
खबरों की मानें तो अगला IPL काफी दिलचस्प होने वाला है। इस बार IPL में खिलाड़ियों के साथ-साथ देश के दो बिग बिजनेस टाइकून की भिड़ंत भी देखने को मिल सकती है। खबरें सामने आ रही हैं कि गौतम अडानी (Gautam Adani) भी IPL में एंट्री कर सकते हैं। IPL की पॉपुलर टीमों में से एक गुजरात टाइटन्स का मालिकाना हक जल्द ही अडानी की झोली में जा सकता है।
उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) आईपीएल टीम गुजरात टाइटन्स में कंट्रोलिंग स्टेक खरीद सकते हैं। प्राइवेट इक्विटी फर्म सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स गुजरात टाइटन्स में हिस्सेदारी बेचने को लेकर अडानी ग्रुप के साथ बातचीत के दौर में है। ईटी की खबर के मुताबिक वेंचर कैपिटलिस्ट कंपनी इसी के साथ टोरेंट ग्रुप के साथ भी चर्चा कर रही है।
ईटी की खबर के मुताबिक सीवीसी कैपिटल आईपीएल (IPL) की इस टीम में अब माइनॉरिटी स्टेक होल्डर बने रहना चाहती है। इसलिए वह अपने मेजॉरिटी स्टेक को बेच रही है। बीसीसीआई के नियमानुसार कोई भी नई टीम एक निश्चित अवधि तक अपनी हिस्सेदारी किसी दूसरे को नहीं बेच सकती है। ये लॉक-इन पीरियड फरवरी 2025 में खत्म हो रहा है।
वैसे ये पहला मौका नहीं होगा, जब अडानी ग्रुप (Adani Group) किसी स्पोर्ट फ्रेंचाइजी या क्रिकेट के गेम में निवेश करेगा। इससे पहले वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के इंटरनेशनल लीग टी20 में भी अडानी ग्रुप का निवेश है। WPL में कंपनी ने 1,289 करोड़ रुपए देकर अहमदाबाद की टीम का टाइटल अपने नाम कर लिया था।
ये भी पढ़ेः टेस्ट क्रिकेट में England ने रचा इतिहास, सिर्फ 4.2 ओवर में बना डाले इतने रन
सीवीसी कैपिटल (CVC Capital) ने 2021 में गुजरात टाइटंस का मालिकाना हक 745 मिलियन डॉलर यानी 5625 करोड़ में खरीदा था। अडानी ग्रुप या टोरेंट ग्रुप को टीम का मालिकाना हक हासिल करने के लिए 8366 करोड़ से 12550 करोड़ रुपए तक देना पड़ सकता है। रिपोर्टों के मुताबिक अडाणी ग्रुप इस डील को फाइनल करने की रेस में आगे है।
गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) अपने पहले सीजन 2022 की विजेता रही थी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात ने राजस्थान को हराया था। 2023 के फाइनल में गुजरात को चेन्नई सुपरकिंग्स से हार का सामना करना पड़ा था। 2024 की शुरुआत में हार्दिक पांड्या की जगह शुभमन गिल टीम के कप्तान बनाए गए थे। इस सीजन में जीटी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। आईपीएल 2025 में टीम बिल्कुल नए रूप में दिख सकती है।