घर में पधारों गजाननजी, मेरे घर में पधारों…रिद्धि-सिद्ध लेके आवण राजा मेरे घर में पधारों…, जन-जन के मन की यही पुकार। गणेश महोत्सव की शुरू हुई धूम, गुड़-धानी, मोदक की सुगंध और चम्मचभर खीर से विघ्नहर्ता होंगे प्रसन्न।
देशभर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोगों ने अपने घरों में शुभ मुहूर्त में गणपति स्थापना और पूजा-अर्चना की है. माता पार्वती और भगवान शिव के पुत्र गणपति के जन्मदिवस के मौके पर सिर्फ देश में नहीं बल्कि विदेशों में रह रहे भारतीय भी 10 दिनों तक ये उत्सव मनाते हैं।
गणेश चतुर्थी पर गणेश जन्मोत्सव का पर्व ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक ईकोविलेज-1 में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान पवित्र शिव मंदिर में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा।
गणेशोत्सव के पहले दिन शिव मंदिर में भगवान गणेश का विशेष श्रंगार किया गया। जिसके बाद पूजा अर्चना के बाद विधिवत आरती से की गई।
शिव मंदिर में सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था। स्थानीय निवानीस गणेश जी के दर्शन करने के लिए बड़ी तादाद में मंदिर पहुंचे।
गणपति बप्पा का आगमन भी शाही अंदाज में हुआ। सुपरटेक-1 की महिला भक्तों ने सिर पर कलश लेकर बप्पा का स्वागत किया। इस दौरान बप्पा की सवारी भी निकाली गई। खास मौके पर बच्चे, बुजुर्गों में उत्साह देखते ही बन रहा था। सभी भक्तों ने बप्पा से सुख-शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।
READ: Ganpati Utsav-Supertech eco village-1, khabrimedia-Latest Greater Noida News,