Delhi से देहरादून पहुंचना होगा और भी आसान, मात्र 2.5 घंटे में पूरा होगा सफर
Delhi News: दिल्ली से देहरादून जाने वाले लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली से देहरादून (Delhi to Dehradun) का सफर अब और भी आसान होने जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अक्षरधाम (Akshardham) से शुरू होकर उत्तराखंड (Uttarakhand) के देहरादून (Dehradun) तक जाने वाले दिल्ली-देहरादून सिक्स लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे (Green Field Expressway) का काम करीब करीब पूरा हो गया है। अभी जो छिटपुट काम बचे भी हैं तो उन्हें हर हाल में अगले 2 महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद इस एक्सप्रेसवे को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा (Harsh Malhotra) ने दी।

ये भी पढे़ंः BTech: बच्चों को इंजीनियर बनाने की सोचने वाले पेरेंट्स ये खबर ज़रूर पढ़ें
मंत्री हर्ष मल्होत्रा शनिवार को इस एक्सप्रेसवे की प्रगति का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने दिल्ली से देहरादून तक एनएचएआई (NHAI) के अधिकारियों के साथ इस सड़क का निरीक्षण कि। इस दौरान मंत्री ने बागपत में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस महत्वाकांक्षी एक्सप्रेसवे का काम 93 फीसदी पूरा हो गया है। जो 7 फीसदी काम बचा है, वो छोटे मोटे अवरोधों के कारण से रुका है। ये अवरोध 20 स्थानों पर हैं, जिन्हें संबंधित लोगों से बातचीत कर सुलझाया जा रहा है।
मंत्री ने देखी प्रगति रिपोर्ट
मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने आगे बताया कि अब तक की बातचीत सार्थक रही है और बहुत जल्द इन अवरोधों को दूरकर काम शुरू कर दिया जाएगा। सांसद डा. राजकुमार सांगवान और एनएचएआई के अधिकारियों के साथ राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा मवीकलां में ईपीई इंटरचेंज पर पहुंचे थे। उन्होंने यहां निर्माण का निरीक्षण किया और फिर मवीकलां स्थित हरी कैसल में एनएचएआई के अधिकारियों संग मीटिंग कर पूरे एक्सप्रेसवे की प्रगति रिपोर्ट नक्शे पर देखी।
213 किमी लंबा है एक्सप्रेसवे
इस मौके पर सांसद राजकुमार सांगवान ने राज्य मंत्री को स्थानीय लोगों की समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के कारण से खेकड़ा में खेल स्टेडियम का रास्ता बंद हो गया है। इसके साथ ही दून एक्सप्रेसवे पर अब तक सर्विस रोड की व्यवस्था नहीं हुई है। उन्होंने मेरठ-बागपत-सोनीपत हाईवे को भी फोर लेन करने की मांग की। इसके साथ ही दिल्ली-सहारनपुर हाईवे (Delhi-Saharanpur Highway) 709-बी पर बड़ौत में बाईपास भी बनवाने की मांग की। आपको बता दें कि दिल्ली से देहरादून तक बन रहे इस एक्सप्रेसवे (Expressway) की कुल लंबाई 213 किमी है और इसमें 42.8 किमी लंबा हिस्सा बागपत में आता है।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे
213 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट के बनने के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र 2.5 घंटे में तय की जा सकेगी। एक्सप्रेस वे के पहले चरण में 6 लेन का हाई-स्पीड कॉरिडोर बनाया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा रहा है। इससे लोगों को इको फ्रेंडली और स्मूथ ड्राइविंग का एक्सपीरियंस मिलेगा। एक्सप्रेसवे के किनारे सोलर एनर्जी पैनल्स और ग्रीन बेल्ट भी होगी। साथ ही स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः ITR: अब पहले से आसान हुआ इनकम टैक्स रिटर्न भरना, ये रहे स्टेप्स
दिल्ली से देहरादून एक्सप्रेसवे के सफर में मिलेंगे ये शहर
यह एक्सप्रेसवे दिल्ली से शुरू होकर हरिद्वार और रुड़की के रास्ते देहरादून जाएगा। रास्ते में कई शहरों और कस्बों को जोड़ते हुए यह सफर को आसान बनाएगा। इस एक्सप्रेसवे के मुख्य स्टॉप्स में बागपत, शामली, सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार जैसे शहर आएंगे।

