नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया
शॉपिंग के मामले में दिल्ली इतना मशहूर है कि दूर दूर से लोग यहां शॉपिंग करने आते हैं। यहां आपको शॉपिंग करने के लिए छोटी से लेकर के बड़ी हर तरह की मार्केट मिल जाएगी। अब ठंड का सीजन शुरू हो गया है तो शॉपिंग करने और भी ज्यादा लोग आएंगे। ऐसे में आपको दिल्ली के एक ऐसे मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां पर वीकली मार्केट लगती है। बताते चलें कि इस मार्केट में घर के सामान से लेकर हर तरीके की जरूरत का सामान मिल जाएगा। इस मार्केट में आप काफी कम दाम में स्वेटर से लेकर कंबल तक खरीद सकते हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
pic: social media
ये वीकली बाजार साउथ दिल्ली के छतरपुर में मंगलवार के दिन लगता है। ये मार्केट मंगल बाजार के नाम से बहुत ही ज्यादा मशहूर है। पूछने पर पता चला कि ये मार्केट कुल 25 साल पुरानी है। इस मार्केट में खरीदारी के लिए 500 से ज्यादा पटरी पर दुकानें लगती हैं। यहां से आप कपड़े से लेकर जूते, चप्पल, बैग हर तरह के सामान खरीद सकते हैं।
क्या है बाजार में सामान की कीमत
इस मंगल बाजार में विंटर कपड़ों की बात करें तो छोटे छोटे बच्चों का स्वेटर 50 रूपये में, नॉर्मल स्वेटर 100 रूपये में, साल 200 रूपये में, जैकेट 300 रूपये में मिल जाएगी। कंबल भी 500 रूपये के भीतर मिल जाएगा।
बाजार जाने का सही समय जानें
आप मंगल बाजार दोपहर 2 बजे से लेकर रात 11 बजे तक जा सकते हैं। इस बाजार में जाने के लिए आपको नजदीकी मेट्रो रेलवे स्टेशन छतरपुर जाना पड़ेगा।