Fraud

Fraud: धोखाधड़ी का शिकार हुआ इंजीनियर, करीब 2 लाख के फ़ोन की जगह…!

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

Fraud: ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन के बीच धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

Fraud News: ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन के बीच धोखाधड़ी (Fraud) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रेमानंद (Engineer Premanand) ऑनलाइन स्कैम का शिकार हो गए। उन्होंने 14 अक्टूबर को अमेजन ऐप (Amazon App) से 1.87 लाख रुपये का सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड स्मार्टफोन (Samsung Galaxy Z Fold Smartphone) ऑर्डर किया था। लेकिन तय तारीख पर जब उन्होंने डिलीवरी बॉक्स खोला, तो अंदर फोन की जगह टाइल का एक टुकड़ा निकला। पढ़िए पूरी खबर…

ऑनलाइन शॉपिंग पर से हिला भरोसा

बेंगलुरु के इस इंजीनियर (Engineer) के साथ हुई यह घटना लोगों के लिए चेतावनी बन गई है। प्रेमानंद ने दिवाली सेल के दौरान अमेजन से करीब 1.86 लाख रुपये का महंगा फोन खरीदा था। जब उन्होंने पार्सल खोला तो मोबाइल की जगह टाइल देखकर हैरान रह गए। शुरू में उन्हें लगा कि यह पैकिंग की गलती होगी, लेकिन बाद में साफ हुआ कि यह साइबर ठगी का मामला है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

फोन की जगह निकली टाइल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्राहक जैसे ही सीलबंद पैकेट खोलता है, अंदर से फोन की जगह पत्थर की टाइल निकलती है। टाइल को इस तरह रखा गया था कि उसका वजन फोन के बराबर लगे। करीब एक मिनट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और हजारों लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी।

सोशल मीडिया पर साझा की पूरी कहानी

गुस्से और निराशा से भरे प्रेमानंद ने अपनी पूरी कहानी सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने बॉक्स की तस्वीरें और अनबॉक्सिंग वीडियो पोस्ट किया, जिसे देखते ही देखते हजारों लोगों ने शेयर किया। @karnatakaportf की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना दीवाली से एक दिन पहले, 19 अक्टूबर को हुई थी, जब उन्होंने सीलबंद पैकेज खोला और अंदर से संगमरमर की टाइल मिली।

ये भी पढ़ेंः FasTag: फास्टैग यूजर्स को बड़ा तोहफा, KYV प्रक्रिया हुई यूजर फ्रेंडली

कंपनी ने दी सफाई, पैसे लौटाए

प्रेमानंद ने तुरंत राष्ट्रीय साइबर रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) और स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद अमेजन ने पूरी राशि वापस कर दी और कहा कि कंपनी इस घटना की आंतरिक जांच कर रही है। यह मामला कुमारास्वामी लेआउट पुलिस के पास दर्ज किया गया है, जहां जांच जारी है।

सोशल मीडिया पर छाया मामला X पर @dpkBopanna नाम के यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘बेंगलुरु के एक तकनीकी एक्सपर्ट् ने @amazonIN से सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 7 ऑर्डर किया था, लेकिन उसे बदले में पत्थर की टाइल मिली। एफआईआर दर्ज हो चुकी है, अमेजन ने पैसे लौटा दिए, पुलिस जांच में जुटी है।’

यह पोस्ट वायरल हो गई और सोशल मीडिया पर 12 लाख से ज्यादा बार देखी गई, जबकि 14 हजार से अधिक यूजर्स ने इसे लाइक किया।

ये भी पढ़ेंः TRAI: लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए TRAI ने उठाया बड़ा कदम

ऑनलाइन खरीददारों के लिए चेतावनी

यह घटना ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए एक बड़ा सबक है। सोशल मीडिया पर प्रेमानंद की पोस्ट को करीब 12 लाख से ज्यादा बार देखा गया है और 14 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप भी महंगे गैजेट या प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदते हैं, तो ‘अनबॉक्सिंग वीडियो’ जरूर बनाएं, क्योंकि यह किसी भी विवाद की स्थिति में सबसे अहम सबूत साबित हो सकता है।