T20 World Cup 2024: 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज (West Indies) की मेजबानी में टी20 विश्वकप (World Cup) का आयोजन किया जाएगा। विश्वकप के लिए लगभग सभी टीमों ने अपने 15 खिलाड़ियों का चयन भी कर लिया है। लेकिन इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन (Michael Vaughn) अपनी भविष्यवाणी में उन 4 टीमों का नाम बताया है जो आगामी टी20 विश्वकप का सेमीफाइनल खेलती हुई नजर आएंगी।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: BCCI ने इस खिलाड़ी को किया बैन, KKR के लिए ले चुका है सबसे अधिक विकेट
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
माइकल वॉन (Michael Vaughn) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर कर उन 4 टीमों के नाम का ऐलान किया है, जो इसबार के टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान ने चौंकाते हुए टॉप 4 टीमों में भारत का नाम नहीं लिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर माइकल वॉन ने लिखा, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मेरी सेमीफाइनल लिस्ट में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीम।” यानी माइकल वॉन को लगता है कि इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम नहीं पहुंचेगी।
भारत ने 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था लेकिन इसके बाद से ही उसे दोबारा ये ट्रॉफी नसीब नहीं हुई है। टीम इंडिया ने 2014 में एक फाइनल खेला था, जबकि 2-3 बार सेमीफाइनल तक भी टीम पहुंची लेकिन खिताब फिर भी हाथ नहीं आ सका। ऐसे में ये भविष्यवाणी देख कर भारतीय प्रशंसक जरूर नाराज होंगे।
बता दें कि इस बार मेजबान वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएसए है। जहां टी-20 वर्ल्डकप के मैच खेले जाएंगे। इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 1 जून से 20 जून तक खेला जाएगा। सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 8 में पहुंचेंगी। इसके बाद फिर 8 टीमों को सुपर 8 राउंड में मैच खेलने हैं। सुपर 8 में भी टीमों को 4-4 के साथ दो ग्रुप में रखा जाएगा। सुपर 8 में दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। इसके बाद फिर सेमीफाइनल मैच जीतने वाली टीम आपस में फाइनल मुकाबला खेलेगी।
ये भी पढ़ेः IPL मालिकों को इंग्लिश बोर्ड ने दिया बड़ा झटका, प्लेऑफ से बाहर होंगे ये खिलाड़ी
वर्ल्ड कप ग्रुप (ICC)
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल