Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि शराब घोटाले (Liquor Scam) के आरोप में जेल (Jail) की सजा काट रहे दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र (पटपड़गंज) के लोगों के नाम एक चिट्ठी लिखी है। मनीष सिसोदिया ने इस चिट्ठी में लिखा है कि जल्द ही बाहर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में मुझे सबकी याद आई। हम सबने बहुत ईमानदारी से मिलकर काम किया है। जैसे आजादी के समय सबने लड़ाई लड़ी वैसे ही हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः CM केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध..7 अप्रैल को सामूहिक देशव्यापी उपवास करेगी AAP
बता दें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Former Deputy CM Manish Sisodia), बीते एक साल से दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद हैं। इससे पहले बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह इस मामले में जमानत के बाद जेल से रिहा हुए थे। रिहाई के बाद उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के परिजनों से मुलाकात भी की।
केंद्र सरकार पर बोला हमला
मनीष सिसोदिया अपनी इस चिट्ठी (Letter) में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि अंग्रेजों को भी अपनी सत्ता का बहुत घमंड था, अंग्रेज भी झूठे आरोप लगाकर लोगों को जेल में बंद करते थे अंग्रेजों ने कई सालों तक गांधी और नेल्सन मंडेला को भी जेल में रखा। अंग्रेजों की तानाशाही के बाद भी आजादी का सपना सच हुआ।
हर बच्चे को सही शिक्षा मिले
मनीष सिसोदिया ने इस चिट्ठी में आगे लिखा है कि विकसित देश होने के लिए अच्छी शिक्षा, स्कूल का होना आवश्यक है। मुझे खुशी है अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई। अब पंजाब (Punjab) शिक्षा क्रांति की खबर पढ़कर सुकून मिलता है। वैसे ही एक दिन हर बच्चे को सही और अच्छी शिक्षा मिलेगी। चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि “शिक्षा क्रांति जिंदाबाद, Love You All”
मनीष सिसोदिया ने लिखा कि जेल में रहकर मेरा प्यार आप लोगों के लिए और ज्यादा बढ़ा है। आप लोग मेरी प्रेरणा हैं और आप सब मेरी ताकत हैं। मेरी पत्नी का आप लोगों ने बहुत ध्यान रखा। सीमा आपकी सबकी बात करते हुए भावुक हो जाती हैं। आप सब अपना ख्याल रखिए।
आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने 26 फरवरी, 2023 को ‘घोटाले’ में उनकी कथित भूमिका के मामले में गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीबीआई की प्राथमिकी से जुड़े धनशोधन के मामले में तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद सिसोदिया को 9 मार्च, 2023 को गिरफ्तार किया था। सिसोदिया ने 28 फरवरी, 2023 को दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।