Noida

Noida में यहां बनेगा FOB..दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे वालों को भी होगा फायदा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida में यहां बनने जा रहा है FOB, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों को भी मिलेगा फायदा

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा और आस पास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) से लगे हुए सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर (Sector-62 Model Town Roundabout) पर ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की समस्या को खत्म करने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत एक्सप्रेसवे और मॉडल टाउन गोलचक्कर पर एफओबी (FOB) बनाया जाना प्रस्तावित है। गोलचक्कर पर बनने वाले एफओबी को तीन दिशाओं में कनेक्ट करते हुए बनाया जाएगा। इसके लिए लगभग एक महीने में टेंडर जारी करने की तैयारी है।
ये भी पढ़ेंः IGI Airport: IGI एयरपोर्ट से सफ़र करने वालों की जेब ज़्यादा कटेगी!

Pic Social Media

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर अभी मॉडल टाउन गोलचक्कर से कुछ दूरी पर खोड़ा कॉलोनी की ओर एक एफओबी बना हुआ है। यह एफओबी गोलचक्कर से थोड़ा दूर होने के कारण से लोग इसका कम प्रयोग करते हैं। इसका कारण है कि दूर स्थानों से आने-जाने वाली बसें गोलचक्कर के पास ही आमने-सामने सवारियों को उतारती हैं। ऐसे में लोग ज्यादा संख्या में गोलचक्कर के सामने से ही सड़क पार करते हैं। इसको देखते अब एक्सप्रेसवे पर, जो एफओबी छिजारसी की ओर बनाया जाएगा, वह एकदम गोलचक्कर के नजदीक होगा ताकि अधिक संख्या में लोग इसका इस्तेमाल कर सकें।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

प्राधिकरण (Authority) के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इसके साथ ही दूसरा एफओबी मॉडल टाउन गोलचक्कर के पास बनेगा। इस एफओबी को तीन दिशाओं में बनाकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को फायदा देने की कोशिश है। यह एफओबी गोलचक्कर पर एक्सपो सेंटर से छिजारसी की ओर बनाया जाएगा। इसमें दोनों ओर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की तरफ सीढ़ियां उतारी जाएंगी, जिससे लोगों को गोलचक्कर पैदल पार करने की आवश्यकता न पड़े। गोलचक्कर पर पैदल लोगों के नहीं आने पर यहां जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida Phase 2: ग्रेटर नोएडा का फेज 2..जानिए क्या होगी खासियत?

सेक्टर-62 गोलचक्कर से लेकर सेक्टर-60 तक भी आवश्यकता के मुताबिक सड़क चौड़ी की जाएगी। इसके साथ ही सड़क को दोनों तरफ चौड़ा किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इन सभी काम के लिए एक महीने के अंदर टेंडर जारी कर दिया जाएगा।

पैदल यात्रियों के लिए अलग लेन बनेगी

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बनने वाले एफओबी से सेक्टर-63 की तरफ पदैल आने-जाने वाले लोगों के लिए अलग से ट्रैक बनाया जाएगा। ट्रैक के चारों ओर हरियाली होगी। लोग सड़क पर नहीं आकर सीधे गंतव्य की ओर आएंगे-जाएंगे। उनकी वजह से ट्रैफिक प्रभावित नहीं होगा।

सौंदर्यीकरण का भी होगा काम

मॉडल टाउन गोलचक्कर को डेढ़ से दो मीटर छोटा किया जाएगा। गोलचक्कर छोटा होने पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की ओर आने वाले वाहन बिना रुके निकल सकेंगे। इस गोलचक्कर का और बेहतर तरीके से सौंदर्यीकरण किया जाएगा।