Lonavala incident

लोनावाला में मौत का सैलाब..एक-एक कर बह गया पूरा परिवार

Trending महाराष्ट्र
Spread the love

Lonavala News: पुणे के लोनावला में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। आपको बता दें कि लोनावला (Lonavala) में भयानक हादसे में एक परिवार पानी की तेज रफ्तार के साथ बह गया। इस दर्दनाक हादसे में एक 36 वर्षीय महिला समेत 13 साल और आठ साल की दो लड़कियों की जान चली गई है। यहां डैम के पास नदी से तीन शव बरामद किए गए हैं। साथ ही बाकी के दो बच्चों की तलाश की जा रही है, जो परिवार के साथ पानी की तेज धाराओं में बह गए थे।
ये भी पढ़ेंः Noida की इस पॉश सोसायटी में बड़ा ख़ेल..33 युवतियों समेत 73 गिरफ्तार


इस भयानक हादसे का डरा देने वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पूरा परिवार पानी की तेज धाराओं के बीच फंसा हुआ है। वहां मौजूद लोग उनकी सहायता करने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कोई रस्सी फेंक कर उन्हें बचाने का प्रयास कर रहा है तो कोई उन्हें सभी को एक साथ बंधे रहने की सलाह दे रहा है। देखते-ही-देखते वे सभी तेज धाराओं के साथ बहते चले गए। यह परिवार लोनावला (Lonavla) के भुशी बांध (Bhushi Dam) के पास पिकनिक मनाने गया था, लेकिन ये उनकी आखिरी पिकनिक (Picnic) साबित हुआ।

रस्सी फेंक कर लोगों की बचाने की कोशिश

इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस का कहना है कि अंसारी परिवार था, जो बारिश के दिन का आनंद लेने के लिए भुशी बांध के पास झरने का आनंद लेने आया था। इसी दौरान बताया जा रहा है कि फ्लैश फ्लड आ गया और वे पानी की तेज धाराओं में बीच में फंस गए। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की। किसी ने रस्सी फेंका तो किसी ने सलाह दी कि वे एक दूसरे को दुपट्टे से बांधें रखें।

ये भी पढ़ेंः वीकेंड में छुट्टी मनाने हरिद्वार-ऋषिकेश जाने वाले ये वीडियो देख लीजिए

बच्चों की तलाश जारी

इसके बाद कुछ ही देर में परिवार के एक-एक करके सदस्य पानी में बह गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज धाराओं के कारण से वे सभी एक-दूसरे से बिछड़ जाते हैं और एक-एक करके वे पानी में बहते चले जाते हैं।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, इस हादसे के बाद एक 36 वर्षीय महिला और एक 13 साल की और एक 8 साल की लड़की का शव बरामद हुआ है। इनके अलावा हादसे के बाद एक 9 साल और एक चार साल के बच्चे की तलाश की जा रही है।