Flight से यात्रा करन वालों के अच्छी खबर, AAI कर रहा प्लानिंग अब यहां से भी मिलेगी फ्लाइट
Flight: दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रहने वाले लोगों को जब कहीं बाहर जाना होता है तो फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जाना पड़ता है। लेकिन अब फ्लाइट पकड़ने के लिए ना ही दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट जाना की जरूरत होगी और न ही जेवर के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) जाने की जरूरत होगी। एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) एक ऐसा प्लान बना रहा है, जिससे एयर पैसेंजर के लिए आने वाले दिन काफी राहत मिल जाएगी।
ये भी पढे़ंः Noida: सड़क पर यहां-वहां गाड़ी पार्क करने वाले हो जाएं सावधान..नहीं तो..!

आपको बता दें कि एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यह प्लान गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) को लेकर तैयार किया है। फिलहाल लगभग 600 पैसेंजर हर दिन एयर ट्रैवल के लिए हिंडन एयरपोर्ट का प्रयोग कर रहे हैं। वहीं, बीते कुछ समय में जितनी तेजी से फ्लाइट और पैसेंजर्स की मूवमेंट इस एयरपोर्ट से बढ़ी है, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही हिंडन एयरपोर्ट से आवाजाही करने वाले पैसेंजर्स की संख्या 800 के पार भी जा सकती है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जल्द ही यहां के लिए भी मिलेगी फ्लाइट
एएआई के सीनियर ऑफिसर के मुताबिक फ्लाइट मूवमेंट के फ्यूचर प्लान को लेकर बात की जाए तो हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) से जल्द ही भुवनेश्वर के लिए नई फ्लाइट शुरू होने जा रही है। इसके साथ ही प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या और लखनऊ भी फ्लाइट शुरू करने को लेकर सिफारिश भेजी गई हैं। इन फ्लाइट के शुरू होते ही एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स का दवाब करीब 2 गुना हो जाएगा। वहीं, हिंडन एयरपोर्ट की क्षमता की बात करें तो वह सिर्फ 150 पैसेंजर की है।
ये भी पढे़ंः Greater Noida: गुरुग्राम को फेल करने जा रहा है ग्रेटर नोएडा..वजह भी जान लीजिए
उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर तेजी से बढ़ते मूवमेंट को देखते हुए टर्मिनल एक्सपेंशन का प्लान बनाया जा रहा है। जिसके तहत, टर्मिनल के पैसेंजर एरिया को दोगुना करने के साथ-साथ सहूलियतों को बढ़ाने की योजना पर काम हो रहा है। इसके साथ ही प्रोटोकॉल के मुताबिक पैसेंजर के बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा मशीनों जैसे अतिरिक्त संसाधनों को एक्सपेंशन प्लान में शामिल किया जाएगा।
एयर ट्रैवल की संख्या तेजी से बढ़ रही है
साल 2025 के जनवरी के आंकडों की बात की जाए तो हिंडन एयरपोर्ट से कुल 214 का मूवमेंट हुआ, जनवरी 2024 में यह संख्या मात्र 30 थी। वहीं, पैसेंजर मूवमेंट की बात की जाए तो जनवरी 2025 में आवागमन करने वाले वाले पैसेंजर्स की संख्या करीब 4091 थी, जबकि जनवरी 2024 में यह संख्या महजर 89 था। इस लिहाज, से बीते एक साल में लगभग 4000 पैसेंजर और 184 फ्लाइट की बढ़ोत्तरी हुई थी।

