आग के साथ खुशियां भी खाक !

दिल्ली NCR

रिलायंस के अधिकारी का फ्लैट जलकर राख

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाईराइज बिल्डिंग में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है। खबर नोएडा एक्सटेंशन से जहां गैलेक्सी वेगा सोसायटी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया।

आग सोसाइटी के D टावर की 17वीं मंजिल पर लगी थी। आग इतनी भयंकर थी कि ऊपरी मंजिल पर बने दूसरे फ्लैट को भी अपने आगोश में ले लिया। फ्लैट नंबर 1702 के मालिक सुरेंद्र सिंह हैं जो रिलायंस में अधिकारी हैं और पिछले डेढ़ साल से महाराष्ट्र में पोस्टेड हैं। जिसकी वजह से फ्लैट बंद पड़ा था।  रात करीब सवा दो बजे फ्लैट की बालकनी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें 1802 नंबर फ्लैट तक पहुंच गई। रूपल फ्लैट में अकेले थे। और रात को बेडरूम की जगह हॉल में ही सो गए थे। अगर गलती से भी रूपल अपने बेडरूम में सोते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

दोनों फ्लैट में आग लगने पर सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि तब तक देर हो चुकी थी। आग से दोनों फ्लैट में रखा लाखों का सामान भी खाक हो गया।

गैलेक्सी वेगा में रह रहे लोगों ने आग के लिए बिल्डर को जिम्मेदार बताया है। उनके मुताबिक सोसाइटी का फायर सिस्टम काम नहीं कर रहा था। अगर ये काम कर रहा होता तो जान-माल के नुकसान से बचा जा सकता था।  

अभी कुछ दिनों पहले ही संस्कृति अपार्टमेंट के एक फ्लैट में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया था। बावजूद इसके दूसरे बिल्डर अभी भी नहीं जाग रहे हैं। उन्होंने फ्लैट का पजेशन तो दे दिया लेकिन फायर सिस्टम की बात सामने आते ही कन्नी काटने लगते हैं। जो सीधे तौर पर सोसायटी में रहने वाले लोगों की जान से खिलवाड़ है।

READ: Fire, Greater Noida West, Galaxy Vega, Noida Extension

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *