Bihar

Bihar में जल्द ही बनेगी फिल्म सिटी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दी ये अहम जानकारी

बिहार
Spread the love

कलाकारों को मिलेगा राज्य में ही काम करने का मौका

Bihar News: अगर आप बिहार में फिल्म (Film) बनाने का विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। बता दें कि बिहार में जल्द ही एक फिल्म सिटी (Film City) का निर्माण होने जा रहा है, जिसके बाद राज्य के कलाकारों (Artists) को फिल्मों में काम करने के लिए अब राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। वे अपने ही राज्य में फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बन सकेंगे। इस बारे में जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Deputy CM Vijay Kumar Sinha) ने X पर एक पोस्ट के जरिए दी। विजय सिन्हा ने अपने पोस्ट में लिखा कि राज्य में फिल्म उद्योग को स्थायी आधार देने के लिए फिल्म सिटी का निर्माण होगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Bihar Cabinet Decision: 43 महत्वपूर्ण फैसलों पर CM नीतीश की मुहर

आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Deputy CM Vijay Kumar Sinha) ने अपने पोस्ट में लिखा कि बिहार में फिल्म उद्योग को स्थायी आधार देने के लिए फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म सिटी (Film City) में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे यह राज्य में फिल्म निर्माण को बढ़ावा दे सके। इसके लिए बिहार सरकार (Bihar Government) केंद्र सरकार से सहयोग लेने की योजना बना रही है और राज्य सरकार इस परियोजना के लिए केंद्र से 200 करोड़ रुपए की सहायता का प्रस्ताव भेजने जा रही है।

Pic Social Media

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण (Film Production) से जुड़ी बारीकियों के अध्ययन के लिए पुणे का फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान हमेशा से एक विश्व स्तरीय केंद्र रहा है। पुणे के अलावा संस्थान के क्षेत्रीय केंद्र पश्चिम बंगाल, केरल, अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी है।

ये भी पढ़ेः Patna: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी 38 जिलों की रैंकिंग जारी की

वहीं बिहार (Bihar) जैसे युवा राज्य में भी अब इसकी जरूरत महसूस होती है। राज्य सरकार ने इसके लिए एफटीआईआई के क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना करने की पहल भी की है। साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की तर्ज पर जल्द ही राज्य में बिहार नाट्य विद्यालय शुरू होने जा रहा है।