Noida से गाज़ियाबाद..भर लीजिए पानी..नहीं तो होगी परेशानी!

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News:
नोएडा गाजियाबाद के लोगों को आज से पानी के संकट का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि कल रात से ही गंगाजल सप्लाई (Gangajal supply) को बंद कर दिया गया है। इसके चलते लाखों लोगों तक पानी नहीं पहुंच पाएगा और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
हरिद्वार (Haridwar) से आ रही गंगनहर (Ganganahar) में पानी सप्लाई बंद कर दी गई है। हालांकि गाजियाबाद और नोएडा दोनों जगह ही लोकल अथॉरिटीज ने यह दावा किया है कि वह आपूर्ति को बाधित नहीं होने देंगे। गंगनहर में करीब 18 दिन तक सफाई कार्य होगा। फिर ये नहर 12 नवंबर को चालू होगी।

ये भी पढ़ेंः नोएडा अथॉरिटी की नई SEO, जिन पर योगी सरकार ने दिखाया भरोसा?

ये भी पढ़ेंः Noida में एक्सीडेंट पर लगाम..भरे जाएंगे ‘मौत’ के गड्ढे

गाजियाबाद के प्रताप विहार (Pratap Vihar) में गंगाजल प्लांट लगा हुआ है। यहां से 100 क्यूसेक पानी नोएडा (Nodia) और 50 क्यूसेक पानी गाजियाबाद के तमाम हिस्सों में पाइप लाइन के लिए सप्लाई किया जाता है। नहर बंद रहने के दौरान इस पानी की सप्लाई नहीं होगी। नहर सफाई हर साल की एक रूटीन प्रक्रिया है। इसमें नहर से जुड़ी सभी मशीनों, रेगुलेटरों को साफ किया जाता है, ताकि पानी का प्रवाह बराबर बना रहे।

गाजियाबाद (Ghaziabad) के 50 क्यूसेक में 15 क्यूसेक इंदिरापुरम, 5 क्यूसेक सिद्धार्थ विहार, 23 क्यूसेक वसुंधरा जोन और 7 क्यूसेक पानी इंदिरापुरम के इलाकों में सप्लाई होता है। गाजियाबाद में नगर निगम के 125 और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के 26 नलकूप हैं। इनसे पानी की सप्लाई दिन में एक बार की जाएगी। इसके साथ ही दोनों अथॉरिटी के पास कुछ टैंकर हैं, उन्हें भी पानी सप्लाई में लगाया जाएगा।
बात करें नोएडा की तो नोएडा की 400 एमएलडी की जरूरत पूरी करने के लिए 240 एमएलडी गंगाजल उपयोग होता है। सामान्य दिनों में करीब 200 एमएलडी गंगाजल मिल जाता है। ऐसे में 200 एमएलडी की पूर्ति भूजल से की जाती है। पूरी क्षमता से ट्यूबल चलाने के बाद भी गंगाजल आपूर्ति नहीं होने से करीब 60 एमएलडी पानी की किल्लत पैदा होगी। नोएडा प्राधिकरण ने इसके लिए बाकायदा नंबर भी जारी किए हैं जिन पर कॉल कर लोग टैंकर मंगवा सकते हैं।
READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi