FasTag

FasTag: क्या आपने भी फास्टैग का सालाना 3 हज़ार का रिचार्ज करवाया है?

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

FasTag: राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा करने वालों के लिए राहत भरी खबर है।

FasTag News: राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर (Journey) करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने टोल भुगतान की झंझट से छुटकारा दिलाने के लिए FASTag का नया एनुअल पास लॉन्च किया है। इस पास की मदद से सिर्फ 3 हजार रुपये में एक साल तक या 200 यात्राओं तक बिना किसी अतिरिक्त टोल शुल्क (Toll Fees) के यात्रा की जा सकेगी। पढ़िए पूरी डिटेल्स…

Pic Social Media

जानिए कब से लागू होगी यह नई सुविधा?

आपको बता दें कि यह सुविधा 15 अगस्त 2025 से लागू की जाएगी और खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी जो रोज़ाना या अक्सर नेशनल हाईवे (National Highway) और एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं। इस पास के जरिए ड्राइवरों को हर बार टोल पेमेंट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी।

ये भी पढ़ेंः DDA Flat: दिल्ली में आसानी से मिल रहे हैं DDA फ्लैट, ये रही डिटेल

FASTag एनुअल पास क्या है?

FASTag एनुअल पास एक डिजिटल सुविधा है जिसके तहत कार, जीप या वैन जैसे हल्के निजी वाहनों को टोल प्लाजा से 200 बार तक या एक साल की अवधि तक (जो पहले पूरा हो) बिना टोल फीस चुकाए यात्रा की अनुमति मिलती है।

कहां और कैसे मिलेगा यह पास?

इस एनुअल पास को आप केवल ‘रजमार्ग यात्रा’ मोबाइल ऐप या एनएचएआई (NHAI) और MoRTH की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीद सकते हैं। इसके लिए FASTag को वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से लिंक होना अनिवार्य है और वह ब्लैकलिस्ट में नहीं होना चाहिए।

पास एक्टिवेशन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले वाहन और FASTag की वैधता की जांच की जाएगी।
  • जांच के बाद, यूजर को 3,000 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।
  • पेमेंट सफल होने पर पास तुरंत FASTag पर एक्टिव हो जाएगा।
  • यह पास एक्टिवेशन की तारीख से एक साल या 200 ट्रिप तक मान्य होगा।

एक ट्रिप किसे माना जाएगा?

पॉइंट-बेस्ड टोल प्लाजा में टोल क्रॉस करना एक ट्रिप माना जाएगा। यानी, आना और जाना दो ट्रिप होंगे।

क्लोज्ड टोलिंग सिस्टम में एक बार एंट्री और एग्जिट करना एक ट्रिप माना जाएगा।

एनुअल पास के बाद क्या?

जब 200 ट्रिप पूरे हो जाएंगे या एक साल की वैधता खत्म हो जाएगी, तो यह पास अपने आप सामान्य FASTag सिस्टम में बदल जाएगा। उपयोगकर्ता चाहे तो फिर से पास रीन्यू कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः HDFC-ICICI, इन 2 बैंकों का ग्राहकों को बड़ा झटका!

SMS अलर्ट भी मिलेंगे

पास एक्टिवेट करते समय आप ‘राजमार्ग यात्रा’ ऐप (Highway Travel App) को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तक पहुंच की अनुमति देते हैं, जिससे पास से जुड़ी जानकारी और अलर्ट SMS के जरिए आपको समय पर मिल सकें।