उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Punjab News: पंजाब में किसानों और मजदूर संगठनों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के कारण यूपी बिहार (UP Bihar) से गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल (Train canceled) कर दिया गया है। तो अगर आप भी इस रूट पर यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो यह ख़बर जरूर पढ़िए, नहीं तो सफर के दौरान आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि पंजाब के किसान-मजदूर संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर 30 सितंबर तक रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Movement) शुरू कर दिया है। किसान पंजाब भर में रेलवे लाइनों पर बैठ गए हैं। रेलवे ट्रैक जाम होने के बाद दिल्ली (Delhi) से अमृतसर, पठानकोट से अमृतसर और पंजाब (Punjab) से चंडीगढ़ के रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का चक्का जाम हो गया है।
ये भी पढ़ेंः अमृतसर में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक: CM मान ने उठाए गंभीर मुद्दे
ये भी पढ़ेंः मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए नई दिल्ली से स्पेशल ट्रेन
ट्रेनों का चक्का जाम होने के कारण सैकड़ों यात्री पंजाब के रेलवे स्टेशनों पर फंस गए हैं। शुक्रवार को चलने वाली अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल को रद्द कर दिया गया। इसके साथ ही अमृतसर-देहरादून समेत छह ट्रेनें रद की गई हैं, जबकि पांच ट्रेनों को बीच रास्ते स्थगित कर दिया। चार अन्य ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जा रहा है। जालंधर कैंट में किसान अपनी मांगों को लेकर ट्रैक पर पहुंच गए और रेल संचालन रोक दिया। आंदोलनकारी नहीं हटे तो रेल संचालन में ही बदलाव करना पड़ रहा है।
ये ट्रेनें की गई रद्द
पंजाब मेल (13006) को रद्द कर दिया। इसके साथ ही अमृतसर-देहरादून (14632- 31),जननायक (15212), अमृतसर-देहरादून जनशताब्दी- 12054, शहीद एक्सप्रेस-14674 रद्द की गई। श्रीमाता वैष्णोदेवी – योगनगरी (14610), बेगमपुरा एक्सप्रेस-12237, सियालदाह (13151), किसान एक्सप्रेस-13307, लोहित एक्सप्रेस-15653 को डायवर्ट किया गया है। नई दिल्ली- अमृतसर 12013 शताब्दी, जलियांवाला बाग-18103 को लुधियाना में शार्ट टर्मिनेट किया गया है। 29 सितंबर को दुर्गियाना (12318) को लुधियाना, न्यूतिनसुकिया अमृतसर-15933 को अंबाला से संचालित किया जाएगा।
ये ट्रेनें हुई प्रभावित
14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस रद्द रही
18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रही
13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस रद्द रही
12407 न्यू जलपाईगुडी-अमृतसर कर्मभूमि एक्सप्रेस अंबाला तक
14711 ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस अंबाला तक चली
12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस को वाया जालंधर से निकाला
12238 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस को वाया जालधंर
14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस वाया लुधियाना
12317 कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस को वाया लुधियाना
12470 जम्मूतवी-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस को वाया जालंधर-नाकोदर जंक्शन
गुरुवार से कर रहे हैं किसान प्रदर्शन
गुरुवार सुबह ही किसान बड़ी संख्या में रेलवे लाइनों के पास इकट्ठा होना शुरू हो गए थे। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने बताया कि किसान तीन दिन की पूरी तैयारी के साथ आए हैं। खाने-पीने व बैठने का पूरा इंतजाम हो चुका है और ट्रॉलियों में सोने के लिए गद्दे भी किसान साथ लेकर आए हैं। किसानों की 19 जत्थेबंदियों ने 17 जगहों पर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है। इसमें मोगा रेलवे स्टेशन, अजीतवाल व डगरू, होशियारपुर, गुरदासपुर व डेरा बाबा नानक, जालंधर कैंट, तरनतारन, संगरूर के सुनाम, पटियाला के नाभा, फिरोजपुर के बसती टैंकां वाली व मल्लांवाला, बठिंडा के रामपुरा फूल, अमृतसर के देवीदासपुरा व मजीठा, फाजिल्का, मलेरकोटला के अहमदगढ़ में यह प्रदर्शन अगले तीन दिन तक जारी रहेगा।
हरियाणा के किसानों ने किया समर्थन
हरियाणा के किसान नेता भी पंजाब के समर्थन में आ गए हैं। हरियाणा किसान नेताओं का कहना है कि हरियाणा में पैदल यात्रा पहले से चल रही है। अगर पंजाब में किसानों के साथ अन्याय हुआ या पुलिस ने कोई जोर-जबरदस्ती करने की कोशिश की तो हरियाणा के किसान भी पंजाब की तरफ कूच कर लेंगे। इसके बाद बड़ी गिनती में आंदोलन शुरू हो जाएगा। किसानों के आंदोलन को देखते रेल यातायात पर प्रभाव पड़ सकता है। जिन लोगों ने पहले ही ट्रेनों में टिकट बुकिंग करवा रखी है, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ट्रेनों में चलने वाले डेली पैसेंजर को बसों में सफर करना पड़ सकता है।
यह है किसानों की मांग
किसानों का मांग है कि बाढ़ और बरसात से फसलों का भारी नुकसान हुआ है। बहुत सारे किसानों की न तो अभी तक गिरदावरी हुई है और न ही उन्हें मुआवजा मिला है। जिन्हें मिला भी है, वह बहुत कम है। किसान संगठनों का कहना है कि कम से कम प्रति एकड़ 50 हजार रुपए मुआवजा किसानों को दिया जाए। साथ ही केंद्र सरकार भी बाढ़ से हुए नुकसान के लिए 50 हजार करोड़ रुपए पंजाब को दें।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi