Greater नोएडा के इस प्राइवेट हॉस्पिटल से बचके..गलत ऑपरेशन करने का आरोप, निकलवानी पड़ी आंख

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Nodia: ग्रेटर नोएडा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नॉलेज पार्क (Knowledge Park) स्थित एक प्राइवेट अस्पताल (Private Hospital) पर एक व्यक्ति ने उसके पिता की आंख का गलत इलाज करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि गलत इलाज के कारण पिता की आंख निकलवानी पड़ी है। इस मामले में उपभोक्ता आयोग के पास शिकायत भी दर्ज करा दी गई है। पीड़ित के मुताबिक उसने अस्पताल प्रबंधक को वकील के जरिए नोटिस भी भिजवाया था, जिस पर आज तक कोई जवाब नहीं मिला है। इलाज में आए खर्च के साथ कुल 12 लाख रुपये की मांग की है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Noida के होटल और रेस्टोरेंट मालिकों में हड़कंप क्यों मचा है?

Pic Social Media

मूलरूप से जिला बदायूं निवासी कृष्णपाल सिंह (Krishan Pal Singh) ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर गांव में रह रहे हैं। वह सुरक्षाकर्मी का यहां काम करते हैं। कृष्णपाल की दाहिनी आंख में कुछ समस्या थी। स्वजन ने सूर्या अस्पताल में उनकी जांच कराई। आरोप है कि अस्पताल ने मोतियाबिंद होने की बात कही और ऑपरेशन कराने को कहा।

हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड से काटे गए 52 हजार रुपये

पीड़ित के बेटे योगेश ने कहा कि 6 दिसंबर 2023 को आपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। दूसरे दिन छुट्टी दे दी गई। पीड़ित के हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड से 51.79 हजार रुपये काट लिए गए। आरोप है कि इलाज के बाद भी कोई आराम नहीं हुआ।

गलत ऑपरेशन के कारण निकलवानी पड़ गई आंख

पीड़ित का कहना है कि सूर्या अस्पताल जाकर दिखाया तो बताया गया कि आंख में संक्रमण हो गया है और वह इसे ठीक नहीं कर सकते। इसके बाद दादरी के एक निजी अस्पताल में जांच कराई तो वहां डाक्टरों ने बताया कि आंख का इलाज सही नहीं हुआ है, जिस कारण अब आंख निकलवानी पड़ेगी।

अस्पताल प्रबंधन को नहीं है कोई जानकारी

इसकी जानकारी जब सूर्या अस्पताल को मिली तो उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद फरीदाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन कराकर आंख निकलवानी पड़ी। इस बारे में जब सूर्या अस्पताल के प्रबंधन से बातचीत की तो उनका कहना था कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। मामले की जानकारी कर पक्ष रखा जाएगा।