anil kumar verma joins zee media

Zee Media में धाकड़ प्रोड्यूसर की एंट्री..लगाई हैट्रिक

TV
Spread the love

Zee Media: ख़बर टीवी मीडिया से आ रही है। वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार वर्मा ने नई पारी की शुरुआत कर दी है। अनिल तीसरी बार ज़ी मीडिया(Zee Media) का हिस्सा बने हैं। ज़ी न्यूज़ Zee News) में अनिल, डिप्टी एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर बनाए गए हैं। अनिल पिछले 2 सालों से नेशनल न्यूज़ चैनल ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे और वो 7 बजे के स्पेशल शो लाख टके की बात टीम का अहम हिस्सा थे।

मूल रूप से अंबेडकर नगर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले अनिल पिछले दो दशकों से टीवी मीडिया का हिस्सा हैं। अनिल ने अपने करियर की शुरुआत उन्होंने वर्ष 2003 में ‘ईटीवी’ (ETV) से की थी।

इसके साथ ही वह ‘वॉइस ऑफ इंडिया’, ‘न्यूज24’ और ‘इंडिया न्यूज’ में भी अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। ख़बरी मीडिया की ओर से अनिल कुमार वर्मा को उनकी नई पारी के लिए ढेरों शुभकामनाएं।