IPL मालिकों को इंग्लिश बोर्ड ने दिया बड़ा झटका, प्लेऑफ से बाहर होंगे ये खिलाड़ी

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। लेकिन इसी बीच इंग्लिश बोर्ड ने एक ऐसा फैसला लिया है। जिससे आईपीएल (IPL) की टीम मालिकों को बड़ा झटका लगा है।
ये भी पढ़ेः IPL2024: जैक्स ने जड़ा तूफानी शतक, RCB ने GT को 9 विकेट से हराया

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
दरअसल 1 जून से शुरू हो रहे है टी20 विश्वकप के लिए इंग्लैंड टीम (England team) ने अपने 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा जो कि है। उसमें मौजूदा सीजन में आईपीएल खेल रहे है 8 खिलाड़ी भी शामिल है। 22 मई से 30 मई के बीच इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान के बीच चार टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह मुकाबले लीड्स, बर्मिंघम, कार्डिफ और लंदन में खेले जाएंगे। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए टी20 वर्ल्‍ड कप के लिहाज से महत्‍वपूर्ण होगी। ऐसे में ये सभी खिलाडी इस सीरीज का हिस्सा बनेंगे।

ईसीबी ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, ”चयनित खिलाड़ी, जो इस समय आईपीएल में खेल रहे हैं, वो पाकिस्‍तान के खिलाफ सीरीज के लिए समय से लौटेंगे, जो कि हेडिंग्‍ले में 22 मई 2024 से शुरू होगी।” बता दें कि कप्‍तान जोस बटलर, मोइन अली, जॉनी बेयरस्‍टो, सैम करन, विल जैक्‍स, लियाम लिविंगस्‍टोन, फिल सॉल्‍ट और रीस टॉपली वो 8 खिलाड़ी हैं, जो इंग्‍लैंड वापस लौटेंगे। इन खिलाड़ियों के जाने से आईपीएल के प्‍लेऑफ का रोमांच जरूर फीका होगा।

वहीं आईपीएल 2024 (IPL 2024) का पहला क्वालीफायर 21 मई को खेला होगा. इसके बाद 22 मई को एलिमिनेटर मुकाबला आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट का दूसरे क्वालीफायर की बात की जाए तो 24 मई को खेला जाएगा। इसके बाद आईपीएल 2024 का फाइनल मैच 26 मई को खेला जाएगा। पर इससे पहले ही इंग्लैंड को 22 मई से पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलनी है। लिहाजा उनके के खिलाड़ी वापस लौट जाएंगे। ऐसी स्थिति में आईपीएल की कई टीमों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा सकता है।