Punjab की मान सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात दी है।
Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए राहतभरी खबर है। पंजाब की मान सरकार (Mann Government) ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात दी है। राज्य में पहले ही 300 यूनिट बिजली मुफ्त (Electricity Free) दी जा रही थी, लेकिन अब 300 यूनिट तक की बिजली दरों में भी कटौती कर दी गई है। इससे उन उपभोक्ताओं को भी फायदा होगा, जो 300 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करते हैं। पंजाब राज्य विद्युत नियामक आयोग (PSERC) ने नए टैरिफ जारी कर बिजली बिल की दरों में कमी की घोषणा की है। इससे सरकार के बिजली सब्सिडी (Electricity Subsidy) के बोझ में भी कमी आएगी और उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। जानिए कितने रुपये की होगी बचत…
ये भी पढ़ेंः Punjab News: आशीर्वाद योजना के तहत 11 जिलों के 1872 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जानिए कितना होगा फायदा
नई दरों के मुताबिक, अब 0 से 300 यूनिट तक का एक ही स्लैब (Slabs) होगा, जबकि पहले 0-100 यूनिट, 101-300 यूनिट और 301 यूनिट से अधिक के लिए अलग-अलग दरें थीं। इस बदलाव से 300 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वालों को भी बचत होगी। हालांकि, इसका सीधा आर्थिक लाभ पंजाब सरकार को मिलेगा क्योंकि राज्य में 300 यूनिट तक बिजली पहले से ही मुफ्त है।
नए टैरिफ (New Tariff) के तहत, 301 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वालों को भी राहत दी गई है। पहले 301 यूनिट का बिल ₹1,788.75 आता था, जो अब घटकर ₹1,627.75 हो गया है। यानी उपभोक्ताओं को ₹161 की सीधी बचत होगी।
बिजली बिल में कितनी होगी बचत?

पंजाब सरकार पर सब्सिडी का बोझ घटेगा
पंजाब सरकार (Punjab Government) ने 2025-26 के लिए घरेलू बिजली सब्सिडी के लिए ₹7,614 करोड़ का बजट रखा था। नए टैरिफ बदलाव से सरकार पर करीब ₹500 करोड़ का बोझ कम होने का अनुमान है।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: CM Mann का तोहफा.. बच्चों को मिल रही फ्री किताबें
बिजली मंत्री ने क्या कहा?
बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Minister Harbhajan Singh ETO) ने कहा कि इस बदलाव से किसी भी श्रेणी के उपभोक्ताओं के स्थिर शुल्क में वृद्धि नहीं होगी। घरेलू (DS) और गैर-आवासीय (NRS) श्रेणी के उपभोक्ताओं को आर्थिक लाभ मिलेगा। NRS उपभोक्ताओं को 20 किलोवाट तक के लोड पर 500 यूनिट की खपत तक प्रति यूनिट दो पैसे की छूट दी गई है।

