Electric Car: Tata नैनो से भी कम कीमत में मिलेगी इलेक्ट्रिक कार, जानिए पूरी डिटेल
Electric Car: अगर आप भी नई कार खरीदना चाह रहे हैं और आपका बजट ज्यादा नहीं है तो यह खबर खास आपके लिए है। आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) देशभर में तेजी से बिक रही है। सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहन को सपोर्ट कर रही है। इसी क्रम में वियतनाम (Vietnam) की टाटा कही जाने वाली कंपनी विनफास्ट बहुत ही जल्द भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) लॉन्च करने जा रही है। विनफास्टकी इस इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन भारत (India) में ही होगा, इसके लिए कंपनी ने तमिलनाडु में अपना प्लांट लगा दिया है। पिछले साल तमिलनाडु (TamilNadu) में बाढ़ आने बावजूद विनफास्ट ने अपने प्लांट को चालू करने का काम तेजी से किया है।
ये भी पढ़ेंः Best Handwriting: दुनिया की सबसे खूबसूरत हैंड राइटिंग वाली स्टूडेंट

विनफास्ट (Vinfast) भारत में सबसे पहले अपनी VF7 एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे कंपनी इसी साल फेस्टिव सीजन में पेश कर सकती है। इससे पहले विनफास्ट ने ऑटो एक्सपो 2025 (AUTO EXPO 2025) में अपनी गाड़ियों को शोकेस किया था। जहां विनफास्ट की इलेक्ट्रिक कारों की खूब तारीफ हुई थी और तभी से इस विनफास्ट की कारों की भारत में लॉन्च होने का इंतजार बहुत से लोग कर रहे हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लॉन्च होगी गाड़ी
विनफास्ट भारत में अपनी गाड़ी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पेश करेगी। इसके साथ ही कंपनी की योजना है कि वो अपने प्लांट में ही बैटरी का निर्माण करें, जिससे इलेक्ट्रिक कारों की कीमत और भी कम किया जा सके। विनफास्ट भारत में जिन EV को लॉन्च करेगी उसमें VF7 SUV, VF6, VF3, VF8 और VF9 जैसी इलेक्ट्रिक कार शामिल होगी।
ये भी पढ़ेंः Lok Adalat: फिर लगने वाली है लोक अदालत..सारे चालान होंगे माफ!
VF3 होगी सबसे सस्ती EV
आपको बता दें कि विनफास्ट भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार VF3 भी लॉन्च कर सकती है। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक VF3 की कीमत टाटा नैनो (Tata Nano) की तरह इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में सबसे कम हो सकती है। वहीं VF3 की बात किया जाए तो इस इलेक्ट्रिक कार में 2 डोर होंगे और ये 2 सीटर होगी।
VF3 की रेंज और फीचर्स जान लीजिए
विनफास्ट की सबसे स्मॉल इलेक्ट्रिक कार 2 सीटर होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये कार 215 किमी तक रेंज देगी। VF3 इलेक्ट्रिक कार को 0 से 100 की स्पीड पकड़ने में मात्र 5.5 सेकेंड का समय लगेगा। इस इलेक्ट्रिक कार में ABS और EBD फीचर के साथ रियर साइड पार्किंग सेंसर भी लगे हैं। अगर इसके कंपटीशन की बात करें तो VF3 का मुकाबला MG Coment EV से होगा।