Punjab सरकार ने राज्य की जेलों में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
Punjab News: पंजाब सरकार ने राज्य की जेलों (Prisons) में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पंजाब के जेल एवं परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Minister Laljit Singh Bhullar) ने कहा है कि पेशेवर अपराधियों और गैंगस्टरों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए उन्हें लुधियाना (Ludhiana) और जगराओं के पास नई हाई प्रोफाइल सिक्योरिटी (New High Profile Security) जेलों में रखा जाएगा। इस कदम से जेलों में अपराध की प्रवृत्ति को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।
ये भी पढ़ेः CM Mann ने पंजाब भवन के A-ब्लॉक में आम जनता के लिए डायनिंग हॉल का किया उद्घाटन
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Minister Laljit Singh Bhullar) पंजाब जेल ट्रेनिंग स्कूल, पटियाला में जेल विभाग के बैच नंबर 97 के कुल 132 वार्डरों और 4 मैट्रन के पासिंग आउट परेड समारोह में शामिल हुए। उनके साथ एडीजीपी जेल अरुणपाल सिंह भी मौजूद रहे।
जेल विभाग में जल्द होगी भर्ती
आज पटियाला में पंजाब जेल ट्रेनिंग स्कूल (Punjab Jail Training School) में जेल विभाग के बैच नंबर 97 के 132 वार्डरों और 4 मैट्रन के पासिंग आउट परेड समारोह में शामिल हुए मंत्री भुल्लर ने बताया कि जेल विभाग को और मजबूत बनाने के लिए जल्द ही 13 डीएसपी, 175 वार्डर, 4 मैट्रन, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जाएगी।
साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि कैदियों के पुनर्वास के लिए राज्य की 8 जेलों में पेट्रोल पंप भी लगाए गए हैं। मंत्री ने नए जवानों को उनके पासिंग आउट पर बधाई दी और उन्हें ईमानदारी, निष्ठा और निडरता के साथ कर्तव्य निभाने के लिए प्रेरित किया, साथ ही नशे से दूर रहने की सलाह दी।
नई जेलों की वजह से लोगों को नहीं होगी मुश्किल
जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Minister Laljit Singh Bhullar) ने कहा कि राज्य में बनने वाली नई जेलें आबादी से एक किलोमीटर दूर बनाई जाएंगी ताकि आसपास के निवासियों को जेलों में लगाए जाने वाले जैमर के कारण कोई मुश्किल न आए और ना ही कोई अपराधी जेल की दीवारों से कोई नशीला पदार्थ या मोबाइल आदि जेल के अंदर फेंक सके।
ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार का पर्यावरण संरक्षण के लिए बड़ा कदम, एग्रोफॉरेस्ट्री से बढ़ेगा वन क्षेत्र
सीएम मान के नेतृत्व में जेलों का हो रहा सुधार
मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Minister Laljit Singh Bhullar) ने कहा कि जेल विभाग को सुरक्षा, खुफिया तंत्र, कर्मचारियों की कमी और कैदियों की देखभाल जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व में जेलों में सुधार के लिए कई पहल की गई हैं, जिनमें जेलों का आधुनिकीकरण, मोबाइल जैमर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इन कदमों से पंजाब की जेलों की सुरक्षा में और सुधार आएगा।