गाड़ी वाले दें ध्यान..Noida में धड़ाधड़ कट रहे हैं चालान

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में इन दिनों धड़ाधड़ चालान हो रहे हैं। अगर आप भी नोएडा या ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में अपनी बाइक या कार लेकर निकल रहे हैं तो सतर्क हो जाइए। बता दें कि गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में 1 नवंबर से यातायात माह (Traffic Month) की शुरुआत हो चुकी है। इसके तहत पूरे कागजात साथ में नहीं रखने या नियमों का उल्‍लघंन करने पर चालान काटे जा रहे हैं। साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति आम लोगों और वाहन चालकों को जागरूक भी किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida में मिल रहा है सबसे सस्ता फ़र्नीचर..बंपर डिस्काउंट

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः 2024 आम्रपाली के फ़्लैट ख़रीदारों के लिए नई खुशियां लेकर आएगा
यातायात पुलिस ने 5 नवंबर को नियमों का पालन न करने वाले 3,591 वाहनों के चालान काटे और 19 वाहनों को जब्‍त किया। इस दौरान बिना हेलमेट चलने वाले 2,603, बिना सीट बेल्ट के 96, रॉन्‍ग साइड के लिए 204, दोपहिया पर तीन सवारी के लिए 37, ड्राइविंग के समय मोबाइल फोन के इस्‍तेमाल के लिए 11, बिना लाइसेंस ड्राइविंग के लिए 23, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट के लिए 76, ध्वनि प्रदूषण के लिए नौ, वायु प्रदूषण के लिए 71, रेड लाइट जंप करने के लिए 98, नो पार्किग में पार्क करने के लिए 306 तथा अन्य विभिन्‍न कारणों के लिए 57 ई-चालान काटे गए। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 19 वाहनों को सीज भी किया गया है।
यातायात पुलिस के रोड सेफ्टी सेल द्वारा प्रचार-प्रसार वाहनों पर एलईडी के माध्यम से जीआईपी पर आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा उनका पालन करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया। कच्ची सड़क तिराहा पर ट्रैक्टर चालकों को एकत्रित कर यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा उनका पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही ईकोटेक-3 में सनी ट्रांसपोर्ट पर ट्रक चालकों को एकत्रित कर यातायात नियमों के बारे में बताया। ऐसे ही लालकुंआ पर आमजन एवं ऑटो/टैम्पों/ई-रिक्शा चालकों को एकत्रित कर यातायात नियमों की जानकारी दी गयी।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi