ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेसवे पर गाड़ी चलाने वाले दें ध्यान..नहीं तो कटेगा चालान

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

Greater Noida Expressway: अगर आप भी ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Greater Noida Expressway) पर सफर करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए, नहीं आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है। ठंड के साथ साथ कोहरा भी अपना असर दिखाने लगा है।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR से एयरपोर्ट जाने वालों के लिए एक साथ 2 गुड न्यूज़

Pic Social Media

कोहरे के कारण ही ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेसवे (Greater Noida Expressway) पर वाहनों की स्‍पीड (Speed Limit) कम कर दी गयी है। नया आदेश 15 दिसंबर से लागू हो जाएगा, जो 15 फरवरी 2024 तक लागू रहेगा। हल्के वाहन के लिए गति सीमा 100 किमी. प्रति घंटे से घटाकर 75 किमी. प्रति घंटे कर दी जाएगी और भारी वाहनों के लिए 80 किमी. प्रति घंटे से से घटाकर 50 किमी. प्रति घंटे कर दी जाएगी।
पुलिस उपायुक्त यातायात (Deputy Commissioner of Police Traffic) अनिल कुमार यादव के मुताबिक तय स्‍पीड से तेज चलाने वाले चालकों का चालान किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस स्पीड राडार गन के साथ स्पीड राडार कैमरा भी लगाकर तेज गति से चलने वाले वाहनों के खिलाफ एक्शन लेगी। नोएडा एक्सप्रेसवे के एमपी-2 एलिवेटेड रोड समेत शहर की अंदरूनी सड़कों पर भी गति सीमा कम की जाएगी।

एलिवेटेड रोड (Elevated Road) पर अधिकतम गति सीमा 60 किलोमीटर प्रति घंटे को कम कर हल्‍के वाहनों के लिए 50 किमी. प्रति घंटे व भारी वाहनों के लिए 40 किमी. प्रति घंटे कर दी जाएगी। मास्टर प्लान रोड नंबर-1 (डीएनडी टोल प्लाजा से सेक्टर-57 चौराहा), सेक्टर-18 से सेक्टर- 60 अंडरपास, कालिंदी कुंज से सेक्टर-122 और रोड – नंबर-6 सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से सेक्टर- 71 अंडरपास के अलावा डीएससी (दादरी-सूरजपुर- ने छलेरा) रोड पर वाहनों की गति कम की जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर भी जारी

अत्यधिक ठंड और कोहरे को देखते हुए अधिकारियों ने जनता की सुरक्षा और दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए यह गति सीमा कम करने का फैसला लिए हैं। गौतम बुद्ध नगर आयुक्तालय ने यातायात असुविधा का सामना करने वाले यात्रियों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 भी जारी किया है।