उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Delhi News: इन दिनों मंदिरों में भी कपड़ों को लेकर सख्ती की जा रही है। कुछ मंदिरों में मंदिर प्रशासन ने तो अपने ड्रेस कोड भी जारी किए हैं। इसी क्रम में राजधानी दिल्ली में स्थित कालकाजी मंदिर एक शक्तिपीठ है, जो दिल्ली ही नहीं देश भर में अपनी मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है। यहां दूर-दूर से भक्तगण माता के दर्शन और पूजन के लिए पहुंचते हैं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: अरिहंत आर्डन सोसायटी में आग
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: एयरटेल भी अब ठगने लगा है क्या?
मंदिर में सालभर भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन नवरातों में यहां श्रद्धालुओं की भीड़ खासी बढ़ जाती है। यह मंदिर काफी प्राचीन है। यही कारण है कि हर दिन यहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर माता का आशीर्वाद लेते हैं।
अब कालकाजी मंदिर में दर्शन करने के लिए आपके विचारों के साथ ही आपके कपड़े भी सात्विक होना आवश्यक है। जी हां, अगर आप माता रानी की आस्था में उनकी दर्शन की चाह में मंदिर पहुंचे हैं, लेकिन आपने पश्चिमी सभ्यता से प्रेरित छोटे कपड़ों को धारण किया हुआ है, तो आपको मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। इसे लेकर मंदिर के बाहर सूचना पट भी लगाया गया है, जिसमें साफ लिखा गया है कि छोटे और अमर्यादित कपड़ों के पहनकर आने पर श्रद्धालु मंदिर के बाहर से ही दर्शन कर सकते हैं।
पाबंदी का ये है कारण
कालकाजी मंदिर के महंत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, मंदिर एक सात्विक जगह होती है और यहां का माहौल भी सात्विक होता है। ऐसे में श्रद्धालुओं में भी आस्था के साथ सात्विकता और मर्यादा होनी चाहिए, जिससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के मन मे उस दौरान भक्ति-भाव के अलावा और कुछ भी न आये। इसलिए मंदिर प्रांगण में महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए मर्यादित वस्त्रों को पहन कर मंदिर में प्रवेश को अनिवार्य कर दिया गया है।
ये ड्रेस पहने पर नहीं होगी एंट्री
अब मंदिर में नये नियम के अनुसार, छोटे वस्त्र, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाईट सूट और कटी-फटी जीन्स पहन कर आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर प्रांगण में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्हें मंदिर के बाहर से ही दर्शन करना होगा।
Read Kalkagi mandir, dress code, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi