ऐसे हैं डॉ. महेश शर्मा..जिनसे मिलते हैं..उसी के हो जाते हैं

गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

गौतमबुद्ध नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा(Dr Mahesh Sharma) की शख्सियत ही कुछ ऐसी है कि जो उनसे मिलता है..डॉक्टर शर्मा आत्मियता के साथ ना सिर्फ उनकी सुनते हैं बल्कि उसका उत्तर भी देते हैं। 9 फरवरी को डॉक्टर महेश शर्मा, ग्रेटर नोएडा ईशान इंस्टीट्यूट में ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मुक्त स्वर पत्रिका के विमोचन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। यहां डॉक्टर शर्मा ने उपस्थित पत्रकार बंधुओ व गणमान्य जन को संबोधित किया।

आम जनता की परेशानी से परेशान डॉ. महेश शर्मा की गौतमबुद्ध नगर के लोगों के साथ मैराथन मीटिंग जारी है। लोग अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर डॉ. शर्मा के पास पहुंते हैं। और डॉ. शर्मा बिना एक मिनट भी देर किए उसका समाधान निकालने की कोशिशों में जुट जाते हैं। संबंधित अधिकारी को फोन किया जाता है..इलाके की समस्या बताई जाती है और उस पर फौरन एक्शन भी शुरु हो जाता है।

दो दिन पहले ही नोएडा हाईराइज़ फेडरेशन(NHF) का प्रतिनिधमंडल गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा से मिला और सांसद को सोसायटी और उसके आसपास की समस्याएं बताई। सांसद महेश शर्मा ने फौरन संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर जल्द समाधान कराने को कहा। फेडरेशन के अध्यक्ष निखिल सिंघल ने बताया कि सेक्टर की समस्याओं से संबंधित लेटर भी दिया गया। इसके बाद अथॉरिटी की एक टीम दोपहर 2 बजे सेक्टर में पहुंची और काम भी शुरू कर दिया। सांसद से मीटिंग में फेडरेशन के प्रेजिडेंट निखिल सिंघल, सचिव कपिल मेहरा और सह सचिव व सेक्टर प्रभारी नमिता चौबे मौजूद रहीं

इसके पहले डॉक्टर महेश शर्मा, नोएडा में शांति हरि मतुआ सेवा समिति द्वारा आयोजित मतुआ समाज महासम्मेलन कार्यक्रम में उपस्थित हुए और मतुआ समाज के लोगों के साथ आत्मीय संवाद किया। मतुआ समाज के लोगों ने सांसद जी का गर्मजोशी के साथ स्वागत व अभिनंदन कियायही नहीं डॉक्टर शर्मा ने समाज के लिए उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वयंसेवक जनों को सम्मानित किया। । सांसद ने शांतनु ठाकुर जी का नोएडा आगमन पर अभिनंदन किया एवं कहा कि मतुआ समाज पश्चिम बंगाल का एक महत्वपूर्ण समुदाय है। उनका मुख्य उद्देश्य समाज का धार्मिक और सामाजिक उत्थान है।

डॉक्टर शर्मा ने इसके पहले नोएडा सेक्टर-27 कैंप कार्यालय पर ‘ब्राह्मण समाज सेवा समिति’ की कार्यकारिणी के सदस्यों से आत्मीय भेंट की तथा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत उनसे विस्तृत चर्चा की।