Noida: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 की धूम है। चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। वहीं सट्टा बाजार भी चुनाव के समय गरम हो रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीटों पर पहले चरण, तथा द्वितीय चरण का मतदान हो चुका है। इन सीटों में गौतम बुद्ध नगर की लोकसभा पर सबसे जोरदार सट्टा लगाया गया है। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में सट्टा बाजार महारथियों ने बीजेपी प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) 85 पैसे और बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी पर 4.80 पैसे और सपा प्रत्याशी डॉ महेंद्र नागर 5 रूपये का सट्टा लगाया है। सट्टा मार्केट (Speculative Market) में जिस पर सबसे कम पैसा लगता है उसी की जीत मानी जाती है। इस तरह से गौतम बुध नगर (Gautam Buddha Nagar) से बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा की जीत सट्टा मार्केट में लोकसभा सीट को निकालते हुए दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Loksabha Election: जानिए गौतमबुद्ध नगर के लिये कहाँ से शुरू होगी वोटों की गिनती?
दूसरी तरफ गाजियाबाद (Ghaziabad) में बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग पर 2.20 पैसे लगाए हुए तो कांग्रेस प्रत्याशी डोली शर्मा पर 2.60 का लगाया गया। इससे यह पता चलता है कि गाजियाबाद (Ghaziabad) में कांटे की टक्कर है लेकिन बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग फेवरेट बने हुए है। मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी भी जीतती हुई दिखाई दे रही है सट्टे बाजार में उनकी जीत पर 1.10 पैसे भाव लगा हुआ है जबकि सपा और गठबंधन और बसपा प्रत्याशी कहीं भी ठिकते हुए नजर नहीं आ रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः जनसंपर्क ही नहीं..सदन में भी सांसद महेश शर्मा की हाजिरी दूसरों से आगे
बात करें मेरठ लोकसभा की तो उनमें कड़ी टक्कर दिख रही है फिर भी अरुण गोविल (राम) की भूमिका से प्रसिद्ध भगवान राम की भूमिका निभाने वाले बीजेपी प्रत्याशी मेरठ से आगे चल रहे है। मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी पर 1. 50 पैसे और बसपा प्रत्याशी पर पर 4 रुपए 10 पैसे का भाव लगा हुआ है। वही सपा प्रत्याशी पर ₹4 का भाव चल रहा है।
सट्टा बाजार में गौतमबुध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर, मथुरा, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, पूरे पश्चिम यूपी की सीट बीजेपी के खाते में जाती हुई दिखाई दे रही है।