यूपी को ‘डबल इंजन’ सरकार का बड़ा ‘गिफ़्ट’

दिल्ली NCR

Jyoti Shinde,Editor

लखनऊ: 06 अगस्त, 2023

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 25000 करोड़ रुपये की लागत से देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यो का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया। इसके अन्तर्गत 4,355 करोड़ रुपये की लागत से उत्तर प्रदेश के 55 स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी अपने सरकारी आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए।


मुख्यमंत्री जी ने रेलवे स्टेशनों के ‘कायाकल्प’ को सुनिश्चित करती इस लोक कल्याणकारी योजना के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना के द्वारा इन रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक उत्कृष्ट यात्री सुविधाओं और विश्वस्तरीय आधारभूत ढांचे से लैस किया जाएगा। साथ ही, इन रेलवे स्टेशनों को स्थानीय कला-संस्कृति के अनुरूप सुसज्जित व ‘सिटी सेन्टर’ के रूप में भी विकसित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 25000 करोड़ रु0 की लागत से देश के 508 रेलवे स्टेशनों
के पुनर्विकास कार्यो का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 4,355 करोड़ रु0 की लागत से उ0प्र0 के 55 स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री ने रेलवे स्टेशनों के ‘कायाकल्प’ को सुनिश्चित करती इस लोक कल्याणकारी योजना के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।

READ: PM Narendra Modi-CM Yogi-Latest Political News-Loksabha Election 2024-NDA-INDIA-Modi-Political News-Latest News Top news