Punjab

Punjab में नशे पर डबल वार: CM Mann को मिला गर्वनर का साथ, निकालेंगे पदयात्रा

पंजाब
Spread the love

3-8 अप्रैल तक निकलेगी नशा मुक्ति पदयात्रा

Punjab News: पंजाब में नशे के खिलाफ छेड़ी गई जंग को अब और मजबूती मिलने जा रही है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ को अब गर्वनर गुलाब चंद कटारिया (Governor Gulab Chand Kataria) का भी समर्थन मिल गया है। राज्य में बढ़ती नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए गर्वनर 3 अप्रैल से 8 अप्रैल तक डेरा बाबा नानक से जलियांवाला बाग तक एक विशाल नशा मुक्ति पदयात्रा निकालने जा रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार की बड़ी पहल.. श्रम निरीक्षकों की कमी जल्द होगी दूर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि गर्वनर गुलाब चंद कटारिया (Governor Gulab Chand Kataria) ने इस अभियान को लेकर पंजाब सरकार के मंत्रियों, विधायकों और अन्य अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने विधानसभा स्पीकर को एक चिट्ठी लिखकर बताया कि नशे की समस्या से निपटने के लिए पंजाब सरकार गंभीर है और केंद्र सरकार भी इस दिशा में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को खत्म करने के लिए समाज के हर नागरिक को आगे आना होगा।

नशे के खिलाफ पंजाब सरकार की सख्ती

गर्वनर गुलाब चंद कटारिया (Governor Gulab Chand Kataria) ने पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ उठाए गए कदमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत सबसे अधिक सजा पंजाब में ही निर्धारित की गई है, जिससे नशे के तस्करों और अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इस पदयात्रा में धार्मिक और सामाजिक संगठनों के अलावा बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी शामिल होंगे, जिससे समाज में जागरूकता फैलाई जा सके।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: धुंध के मौसम में सड़क हादसों को रोकने बनाई योजना: Harbhajan Singh ETO

समाज को जोड़ने की अपील

गर्वनर गुलाब चंद कटारिया (Governor Gulab Chand Kataria) ने कहा कि जब कोई कार्य सामाजिक रूप से किया जाता है, तो उसकी सफलता निश्चित होती है। उन्होंने पंजाब के नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और पंजाब को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करें।