नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया
Noida Dog Attack: नोएडा हो या ग्रेटर नोएडा..आवारा कुत्तों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। शहर से एक बार फिर से डॉग बाइट की खबर सामने आई है। खबर नोएडा सेक्टर 110 स्थित लॉट्स पैनाच सोसायटी की है। जहां मंगलवार की शाम एक बच्चा खेलने के लिए पार्क में आया।
ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा में 1 अक्टूबर से बिजली संकट!
इसी दौरान सोसायटी का रहने वाला एक शख्स अपने पालतू कुत्ते को सोसायटी में… टहला रहा था। उसी दौरान उनके पास से 6 वर्ष का बच्चा निकला, तभी अचानक से बच्चे के ऊपर कुत्ते ने हमला कर दिया और मासूम के पैरों पर अपने नाखून गड़ा दिए। इस हमले में बच्चा बहुत जख्मी हो गया। अभी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। वहीं,ये घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
यह भी पढ़ें: Noida: साइबर क्राइम: मोबाइल हैक कर खाते से निकाले 9 लाख
सीसीटीवी में कैद हुई ये घटना
ये घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि जैसे ही कुत्ता बच्चे के ऊपर हमला करता है बच्चा रोना शुरू कर देता है। इसके बाद कुत्ते का मालिक जल्दी से लिफ्ट में कुत्ते को लेकर वापस चला जाता है।
सोसाइटी के लोगों में नाराजगी
इस घटना के बाद से ही सोसाइटी के लोगों में नाराजगी है। उनका ये कहना है नई डॉग पॉलिसी लागू होने के बाद भी लोग उसका ठीक से पालन नहीं कर रहे हैं। फिलहाल मासूम का अस्पताल में इलाज चल रहा है। लेकिन अभी तक इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई है।