Greater Noida में ‘डॉग अटैक’..मासूम बच्ची को कई जगह काटा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। खासकर हाईराइज़ सोसायटी में आवारा कुत्ते(Stray Dogs) लोगों के लिए कई बार मुसीबत साबित होते हैं। वो कभी महिलाओं, कभी बुजुर्गों तो कभी बच्चों को अपना शिकार बनाते हैं। ताजा मामला अब ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-2 से आया है। जिसमें कुत्तों ने एक 11 साल की मासूम को अपना निशाना बनाया है। 

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में वसूली गई 15% फीस वापसी पर बड़ा अपडेट पढ़िए

Pic-social media

क्या है पूरा मामला ?

सेक्टर अल्फा-2 के जी ब्लॉक में रहने वाले मनोज गोयल की 11 साल की बेटी है। उनके घर के पास 5 छोटे पिल्ले रहते हैं, जिनके साथ उनकी बेटी खेलती है। मंगलवार देर रात गली में रह रहे आवारा कुत्तों ने पिल्लों पर हमला कर दिया। पिल्लों को बचाने के लिए बेटी जैसे ही डंडा लेकर पहुंची..आवारा कुत्तों ने बच्ची पर एक साथ अटैक कर दिया और उसे जगह जगह से काट खाया। बच्ची के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और फौरन बच्ची को अस्पताल ले जाया गया।

 ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली का सफ़र आसान..वरदान बनेगा ये अंडरपास

प्राधिकरण से लगा चुके हैं गुहार

स्थानीय लोगों का मानना है कि इस इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक बहुत ज्यादा है। वो आए दिन बाइक सवार, कभी बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को अपना निशाना बनाते हैं और उन पर हमला कर देते हैं। उनका कहना है कि प्राधिकरण से कई शिकायत की जा चुकी है, लेकिन सब बेकार। फिलहाल कुत्ते के हमले से बच्ची जहां सहमी हुई है वहीं बच्ची के परिजन भी खौफ़ में हैं।