Dog Attack: दिल दहला देने वाली घटना..कुत्तों ने डेढ़ साल के मासूम की जान ली

दिल्ली दिल्ली NCR

Dog Attack: Delhi-NCR में आवारा कुत्तों (Stray Dogs) का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। जिसकी वजह से अक्सर लोग जिसमें बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे शामिल हैं..घर से अकेले निकलने में घबराते हैं। सोसायटी में हर वक्त कुत्तों का जमावड़ा दिखाई देता है। आवारा कुत्ते कभी बच्चों को अपना शिकार बनाते हैं तो कभी बुजुर्गों को। इनका हमला इतना खतरनाक होता है कि कभी कभी तो यह लोगों की जान भी ले लेता है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida:पैसे लेकर Jaypee ग्रीन्स फ़्लैट नहीं देने पर फ़्लैट मालिक ने उठाया बड़ा क़दम

आवारा कुत्तों का कुछ ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है दिल्ली (Delhi) से। आपको बता दें कि कुत्तों ने डेढ़ साल की मासूम पर हमला करके उसकी जान ले ली। तुगलक रोड क्षेत्र में देर शाम आवारा कुत्तों के झुंड ने घर के बाहर मौजूद बच्ची पर अचानक हमला कर दिया। कुत्तों के झुंड ने मासूम को नोचते हुए लगभग 150 मीटर तक घसीटते ले गए। जब तक लोगों ने बच्ची को कुत्तों से बचाते, बहुत देर हो चुकी थी। बच्ची के मां-बाप घायल बच्ची को लेकर सफदरजंग अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। पुलिस ने स्वजन की शिकायत पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ आइपीसी की धारा 289 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

इस कारण गली में आते हैं कुत्ते

आस पास के लोगों का आरोप है कि गली में आवारा कुत्तों का जमावड़ा एक महिला के कारण होता है। वह आवारा कुत्तों को खाना खिलाती है, जिसके कारण से वहां पर कुत्तों का झुंड जमा रहता है। स्थानीय लोग ने बताया कि इस पर कई बाद आपति भी जता चुके हैं, लेकिन महिला किसी की बात नहीं मानती है और उल्टा उन्हें धमकाती है। इससे पहले भी कुत्ते कई लोगों पर हमला कर चुके है। लोगों ने कई बार शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।