मुकेश अंबानी का ‘महल’..सच्चाई सुनकर उड़ेंगे होश!

बिजनेस

मनीषा, ख़बरीमीडिया

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार मुकेश अंबानी..उनका महल, उनकी लाइफस्टाइल भला कौन नहीं जानता। वो एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति हैं। मुकेश अंबानी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी मशहूर हैं।

ये भी देखें: केदारनाथ के रहस्यमयी शिवलिंग का वीडियो

pic-सोशल मीडिया

खासकर उनका का घर ‘एंटीलिया’ दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है। बकिंघम पैलेस के बाद दूसरा सबसे महंगा घर मुकेश-नीता अंबानी का आलीशान घर एंटीलिया मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित है। एंटीलिया 4,532 वर्ग मीटर में फैला हुआ है जो 27 मंजिल का बना है।

ये भी पढ़ें: Amitabh-Jaya 50th Anniversary: 50 सालों की दिलचस्प ‘प्रेम  कहानी’

pic-सोशल मीडिया

अपनी इस पोस्ट में हम आपको अंबानी महल के बारे में कुछ रोचक तथ्य बताएंगे जिसे जानकर आप वाकई हैरान हो जाएंगे

एंटीलिया का नाम कैसे मिला ?

बता दें कि मुकेश अंबानी ने अपने घर ‘एंटीलिया’ का नाम फैंटम आइलैंड के नाम पर रखा है जो अटलांटिक महासागर में स्थित है.एंटीलिया को दो साल में बनाया गया था।इसका निर्माण कार्य 2008 में शुरू हुआ, और 2010 में पूरा हुआ।

pic-सोशल मीडिया

एंटीलिया की खासियत

महल जैसे भव्य घर में एक एंटरटेनमेंट जोन..भव्य प्रवेश द्वार, लग्जरी कमरे, 6-मंज़िला कार पार्किंग और बहुत कुछ है। घर में एक साथ 168 कारें पार्क की जा सकती हैं। पार्किंग के ऊपर वाले फ्लोर में 50 सीटर सिनेमा हॉल है,जहां आराम से 50 लोग एक साथ बैठ कर मूवी देख सकते हैं।  उसके ऊपर आउटडोर गार्डन भी है।

pic-सोशल मीडिया

एंटीलिया हाउस में एक स्पा, व्यायाम केंद्र, जकूज़ी, स्वीमिंग पूल, योग स्टूडियो और एक डांस स्टूडियो सहित 5-सितारा होटल की सभी सुविधाएं हैं, एंटीलिया में एक प्राइवेट मूवी थिएटर है। जहां आराम से 50 लोग एक साथ बैठ कर मूवी देख सकते हैं।इसमें तीन हेलीपैड भी मौजूद हैं.। इस घर की देखभाल के लिए कुल 600 लोगों का स्टाफ 24 घंटे मौजूद रहता है।

कचरे से बनती है बिजली

एंटीलिया से निकलने वाले कचरे का इस्तेमाल बिजली बनाने के लिए होता है. यह बिजली एंटीलिया के अन्दर ही छोटे बायो प्लांट में तैयार होती है।

एंटीलिया की कीमत

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के इस आलीशान घर की कीमत 2.2 अरब डॉलर यानी कि लगभग 15 हजार करोड़ है. जिसमें 9 लिफ्ट लगे हुए हैं.

लग्जरी का खजाना है एंटीलिया

इस घर को लग्जरी का खजाना कहा जा सकता है। इतना बड़ा होने के साथ-साथ इस घर में वह सभी सुविधाएं हैं जो आपको मुंबई शहर कें अंदर बहुत कम देखने को मिलेगी।

6 फ्लोर की है कार पार्किग

‘एंटीलिया’ में पहले 6 फ्लोर केवल पार्किंग के लिए बनाए गए हैं। घर में एक साथ 168 कारें पार्क की जा सकती हैं। पार्किंग के ऊपर वाले फ्लोर में 50 सीटर सिनेमा हॉल है। उसके ऊपर आउटडोर गार्डन भी है।

READ: khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi-