भारत के सबसे छोटे और सबसे लंबे रेलवे स्टेशनों के नाम जानते हैं आप?

Life Style TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

Indian Railways: भारतीय रेलवे यातायात का सबसे आसान और सुलभ साधन है। रोजाना लाखों – करोड़ों लोग Indian Railway में ट्रैवल करते हैं। ऐसे में यदि आपने भी Indian Railway में ट्रैवल करते हैं तो आपने भी अलग अलग स्टेशन पर जब गाड़ी रुकती है तो नाम जरूर पढ़े होंगें।

कई स्टेशन के नाम बहुत छोटे छोटे होते हैं और कई सारे स्टेशन के नाम बहुत लंबे चौड़े होते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ स्टेशंस के बारे में डिटेल में बताने जा रहे हैं।

जानिए कि कौन भारत का सबसे छोटे से नाम का स्टेशन है

भारत का सबसे स्माल स्टेशन उड़ीसा में स्थित है। इस स्टेशन का नाम इब है। दरअसल इस स्टेशन का नाम पास में रहने वाले इब नदी के नाम से रखा गया है। जानकारी के लिए ये भी बता दें की इस स्टेशन का निर्माण सन 1900 में किया गया था। तब से ये दुनिया का सबसे स्माल स्टेशन में से एक है। वहीं, दिखने में भी ये बहुत ज्यादा खूबसूरत है।

ये रहा भारत के सबसे लंबे स्टेशन का नाम

भारत की सबसे लंबे नाम वाले स्टेशन का दर्जा चेन्नई के सेंट्रल को जाता है। अब इसका नाम बदलकर अब पुरची थलाइवर डॉ एम जी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन रख दिया गया है।

यदि पूरे विश्व के लंबे स्टेशन की बात करें तो इसका नाम

LIanfairpwllgwyngyllgogerychwyrndrobwillllantysiliogogogoch है। इसके नाम में तकरीबन 58 अक्षर शामिल हैं।