नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया
Diwali 2023: दिवाली का त्यौहार साल 2023 में 12 नवंबर को रविवार के दिन धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना का विधान है। पूजा के लिए हर साल लोग नई मूर्ति को ही लेकर आते हैं और इसके बाद इन मूर्तियों को उठाकर कहीं भी रख देते हैं, ये सोच के की अब तो पूजा हो ही गई है। लेकिन शायद ही कुछ लोगों को इस बात का पता होगा कि ऐसा करना बिल्कुल भी शुभ नहीं होता है। आप भी ऐसा करते हैं तो भूलकर भी इस गलती को दोबारा दोहराने से जरूर बचें। ऐसे में सवाल ये आता है कि आखिरकार इन मूर्तियों को क्या करना चाहिए तो आगे हम ये बताएंगे।
दिवाली के बाद गणेश – लक्ष्मी की मूर्ति के उपाय
गणेश – लक्ष्मी जी की नई मूर्ति आने के बाद एक चौकी के ऊपर कपड़ा बिछाकर उनकी पूजा करनी चाहिए। पुरानी मूर्ति को वहीं चौकी के ऊपर ही छोड़ दें और भाई दूज वाले दिन उसे हटाएं, लेकिन हटाने से पहले स्नान करके भगवान का आशीर्वाद जरूर लें लें।
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: व्यापार में हो रहा है नुकसान, तो प्रॉफिट के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
इसके बाद मूर्ति को कर सकते हैं नदी में विसर्जित
दिवाली पूजन के बाद गणेश लक्ष्मी जी की मूर्ति को आप नदी में विसर्जित कर सकते हैं। यदि घर के आस पास नदी नहीं है तो धातु के बर्तन में मिट्टी से बनी मूर्ति को लाल कपड़ा लपेट के भी गला सकते हैं। ऐसा करने से मान्यता अनुसार भगवान खुश होते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि पानी शुद्ध ही होना चाहिए।
इस काम को करने से बचें
कई सारे लोग पेड़ के नीचे मूर्ति रख देते हैं लेकिन ऐसा करना बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है ये आपके आने वाले जीवन में और मुश्किलों को खड़ी कर सकता है। इसलिए पेड़ के नीचे मूर्ति रखने से बचें।
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से हो जाएंगे अकाल