Punjab

Punjab के CM Mann से मिलने पहुंचे दिलजीत दोसांझ, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें

एंटरटेनमेंट पंजाब
Spread the love

मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने Punjab के सीएम भगवंत मान और उनके परिवार से मुलाकात की।

Punjab News: मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) और उनके परिवार से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरें मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। देखिए तस्वीरें…
ये भी पढ़ेः CM Mann ने फिनलैंड से लौटे शिक्षकों को शिक्षा क्रांति का अग्रणी बनने का आह्वान किया

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने X पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘पंजाबी भाषा और गायकों को सरहदों से ऊपर उठाने वाले छोटे भाई दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) से मिलकर बहुत खुशी और राहत मिली। भगवान पंजाब, पंजाबियत और पंजाबियों के नुमाइंदों और चौकीदारों को हमेशा उन्नति और खुशहाली में रखें।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘पंजाबी आ गए ओए, छा गए ओए!’

ये भी पढ़ेः Punjab: शहद से मीठी पंजाब की मातृभाषा..दुनिया भर में बिखेर रही चमक:CM Mann

बता दें कि फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का कनसर्ट आज चंडीगढ़ के सेक्टर-34 स्थित प्रदर्शनी ग्राउंड में रात 10 बजे आयोजित होने जा रहा है। हालांकि, इस कनसर्ट को लेकर कुछ विवाद खड़े हुए थे और मामला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंचा था, लेकिन अब इसे आयोजित करने की अनुमति मिल गई है। इसके साथ ही दिलजीत दोसांझ आज चंडीगढ़ में धूम मचाने के लिए तैयार हैं।

पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी की है। जारी एडवाइजरी के अनुसार, सेक्टर 33/34 का डिवाइडिंग रोड बंद रहेगा। वहीं, सेक्टर-34 की मार्केट की इंटरनल सड़कें भी बंद रहेगी।